नई दिल्ली. लोकसभा चुनावों के दिन जैसे- जैसे नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक गलियारों में तेजी से समीकरण बद रहे हैं. कहीं पुराने दोस्त जुदा हो रहे हैं तो कहीं पुराने दुश्मन हाथ मिला रहे हैं. पिछले दिनों से यही सब राजनीति में देखने को मिल रहा है. सभी पार्टियां अपनी-अपनी गोटियां बिठाने में लगी हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र एक तरफ जहां कांग्रेस विपक्ष को एकजुट करने में जुटी है, वहीं दूसरी ओर तीसरा मोर्चा यानी ‘थर्ड फ्रंट’ की कवायद भी तेज हो रही है.
थर्ड फ्रंट को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात की. इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि ‘देश को बदलाव की जरूरत है’. केसीआर ने यहां 2019 के आम चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बगैर अलग गठबंधन बनाने की पहल की. लेकिन फिलहाल ममता बनर्जी ने थर्ड फ्रंट के प्लान पर आगे बढ़ने से मना कर दिया है.
इस मुलाकात के बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष ने कहा कि अब बीजेपी और कांग्रेस से आगे जाकर सोचने की जरूरत है. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ही पार्टियों ने देश के लिए कुछ नहीं किया. इस मुलाकात के बाद केसीआर और ममता बनर्जी ने संयुक्त रुप से मीडिया से बात की. इस दौरान तेलंगाना के सीएम केसीआर ने कहा कि अभी थर्ड फ्रंट पर बातचीत शुरू हुई है. हम दूसरी पार्टियों से भी संपर्क करने की कोशिश करेंगे.
इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि यह अच्छी शुरुआत है. मेरा मानना है कि राजनीति एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. हमने मीटिंग में जो भी चर्चा की, वो सीधे तौर पर देश के विकास से जुड़ा है. मुझे नहीं लगता कि किसी एक पार्टी को देश में शासन करना चाहिए.
बता दें कि हाल के दिनों में ताजा घटनाक्रमों ने अभी से किसी के समर्थन या विरोध की सभी संभावनाओं को झुठला दिया है. आंध्र प्रदेश में टीडीपी ने एनडीए से नाता तोड़ लिया है. वहीं जगन मोहन रेड्डी की पार्टी भी बीजेपी का विरोध कर रही है. इससे पहले यूपी में जिस तरह का माहौल गोरखपुर फूलपुर उपचुनाव में देखने को मिला इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. यहां सपा बसपा बीजेपी के विरोध में 22 साल बाद एक हो गईं.
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…