बांग्लादेश में तख्तापलट पर ममता बनर्जी का पहला रिएक्शन, BJP पर साधा निशाना

बांग्लादेश में हुए तख्तापलट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (5 अगस्त) को प्रतिक्रिया दी। ममता बनर्जी ने कहा कि भारत सरकार

Advertisement
बांग्लादेश में तख्तापलट पर ममता बनर्जी का पहला रिएक्शन, BJP पर साधा निशाना

Anjali Singh

  • August 5, 2024 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

Bangladesh Government Crisis: बांग्लादेश में हुए तख्तापलट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (5 अगस्त) को प्रतिक्रिया दी। ममता बनर्जी ने कहा कि भारत सरकार इस मुद्दे पर फैसला करेगी कि कैसे निपटा जाए। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे भड़काऊ टिप्पणियां करने से बचें, जो बंगाल या देश में शांति को बाधित कर सकती हैं।

सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील

ममता बनर्जी ने कहा, “बीजेपी के कुछ नेता पहले ही इस पर टिप्पणी कर चुके हैं। ऐसा नहीं किया जाना चाहिए।” उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए बोलै की, “बंगाल के लोगों को शांति बनाए रखे की जरुरत है। किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें। ये मामला दो देशों के बीच का है, केंद्र सरकार जो फैसला लेगी उसका हम सपोर्ट करेंगे।”

तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने पिछले महीने कोलकाता के एक रैली में बांग्लादेश के शरणार्थियों को आश्रय देने की बात कही थी, जिस पर राजनीति गरमा गई थी। उन्होंने बोला था, ” बंगाल के बारे मे मैं कुछ नहीं बोल सकती, बांग्लादेश एक अलग देश है। इस मामले मे भारत सरकार बात करेगी, लेकिन अगर बांग्लादेश के मजबूर लोग बंगाल का दरवाजा खटखटाते हैं, तो हम उन्हें पनाह देंगे।”

प्रदर्शनकारियों की तोड़फोड़

शेख हसीना के मुल्क छोड़ने के बाद हजारों प्रदर्शनकारी पीएम आवास में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन बढ़ने पर एक भीड़ ने ढाका में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के पिता और पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की मूति॔ को भी तोड़ दिया है।

बीएनपी की अपील और सेना का बयान

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के महासचिव ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। बांग्लादेश सेना प्रमुख ने कहा, “सभी अन्यायों से निपटा जाएगा, हर हत्या से निपटा जाएगा। पीएम ने इस्तीफा दे दिया और अब हम योजना बहाल करने के लिए एक अंतरिम सरकार बनाएंगे।”

 

ये भी पढ़ें: Bangladesh Army Rule: बांग्लादेश में फिर सेना का शासन, आर्मी चीफ वक़ारुज़्ज़मान ने संभाली कमान

Advertisement