Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मध्य प्रदेश में फिर मामा राज! बीजेपी लेने जा रही चौंकाने वाला फैसला, टेंशन में मोहन यादव

मध्य प्रदेश में फिर मामा राज! बीजेपी लेने जा रही चौंकाने वाला फैसला, टेंशन में मोहन यादव

मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की विदाई पक्की है। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान संकेत दे दिया था कि वीडी शर्मा को दूसरा कार्यकाल नहीं मिलेगा।

Advertisement
shivraj singh chauhan
  • December 30, 2024 6:00 am Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

भोपाल/नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में बीजेपी चौंकाने वाला फैसला लेने जा रही है। बताया जा रहा है कि बीजेपी राज्य संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव की तैयारी में है। इस दौरान कई बड़े नामों की छुट्टी होने की काफी संभावना है।

वीडी शर्मा की विदाई तय

इस बीच चर्चा है कि मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की विदाई पक्की है। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान संकेत दे दिया था कि वीडी शर्मा को दूसरा कार्यकाल नहीं मिलेगा।

शिवराज खेमे से नया अध्यक्ष

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के खेमे से बनाया जाएगा। मालूम हो कि शिवराज फिलहाल केंद्र सरकार में कृषि मंत्री हैं। शिवराज खेमे से प्रदेश अध्यक्ष बनने से मध्य प्रदेश में फिर से ‘मामा राज’ देखने को मिलेगा।

इन राज्यों में भी होगा बदलाव

जानकारी के मुताबिक जिन राज्यों के  नेताओं पर गाज गिर सकती है, उनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा शामिल है। बताया जा रहा है कि इन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले जा सकते हैं। इसके साथ इन राज्यों के प्रादेशिक संगठन में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है।

लोकसभा में खराब प्रदर्शन

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा में बीजेपी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। यूपी में जहां पार्टी को 33 सीटों का नुकसान हुआ था। वहीं, महाराष्ट्र में पार्टी को 13 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा था। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा में बीजेपी को कई सीटें गंवानी पड़ी थी, जिसकी वजह से पार्टी ने केंद्र में बहुमत खो दिया।

240 सीटों पर सिमटी पार्टी

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 282 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया था। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 303 सीटें मिलीं और पार्टी ने पहले से बड़ा बहुमत हासिल किया। हालांकि 2024 के चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा। चुनाव से पहले जहां पार्टी 400 पार के नारे लगा रही थी, वहीं चुनाव परिणाम में बीजेपी सिर्फ 240 पर सिमट गई और एनडीए 290 से कुछ ज्यादा ही सीटें ला पाया।

Advertisement