Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BSP छोड़ RLD में शामिल हुए मलूक नागर, बोले- मोदी और जयंत के नेतृत्व में काम करने की इच्छा

BSP छोड़ RLD में शामिल हुए मलूक नागर, बोले- मोदी और जयंत के नेतृत्व में काम करने की इच्छा

लखनऊ। Malook Nagar Joins RLD: बहुजन समाज पार्टी का साथ छोड़ने वाले सांसद मलूक नागर राष्ट्रीय लोकदल(RLD) में शामिल हो गए हैं। बता दें कि पूर्व बसपा नेता मलूक नागर दिल्ली में पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी की मौजूदगी में राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हुए। मलूक नागर ने आरएलडी में शामिल होने के बाद कहा […]

Advertisement
BSP छोड़ RLD में शामिल हुए मलूक नागर, बोले- मोदी और जयंत के नेतृत्व में काम करने की इच्छा
  • April 11, 2024 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ। Malook Nagar Joins RLD: बहुजन समाज पार्टी का साथ छोड़ने वाले सांसद मलूक नागर राष्ट्रीय लोकदल(RLD) में शामिल हो गए हैं। बता दें कि पूर्व बसपा नेता मलूक नागर दिल्ली में पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी की मौजूदगी में राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हुए। मलूक नागर ने आरएलडी में शामिल होने के बाद कहा कि मोदी और जयंत चौधरी के नेतृत्व में काम करने की इच्छा है। उन्होंने कहा कि हम पैदाइशी लोकदल के हैं।

क्या बोले मलूक?

राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होने के बाद सांसद मलूक नागर ने कहा कि जब मैं सांसद बना तो आरएलडी, समाजवादी पार्टी तथा बीएसपी ने इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि जयंत जी ने भी अहम भूमिका निभाई। मलूक नागर ने आगे कहा कि मैंने हमेशा संसद में पार्टी और राजनीति से ऊपर उठकर कई मुद्दे उठाए हैं। इस दौरान जयंत चौधरी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के बारे में बात करना गलत नहीं है। उन्होंने काह कि मैंने अपने सभी विधायकों को लिखा है कि वो विधायक निधि से कुल 51% अल्पसंख्यकों पर खर्च करें। हमारी पहली पार्टी है जिसने ऐसा करने के लिए अपने सांसदों को कहा है।

बसपा ने नहीं दिया था टिकट

मलूक नागर ने आरएलडी में शामिल होने से पहले गुरुवार को बसपा से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि मलूक नागर को बहुजन समाज पार्टी ने बिजनौर से टिकट देने से मना कर दिया था। ऐसा माना जाता है कि गुर्जर नेता मलूक नागर का बिजनौर और आसपास के इलाकों में अपने समुदाय पर खासा प्रभाव है।

बसपा से दिया इस्तीफा

बसपा सुप्रीमो मायावती को लिखे पत्र को मलूक नागर ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया। इस पत्र में नागर ने कहा कि मौजूदा हालातों तथा राजनीतिक माहौल को देखकर आज मैं मेरे बड़े भाई लखीराम नागर, (पूर्व मंत्री), मेरी धर्मपत्नी सुधा नागर, (पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष) हम सभी बसपा छोड़ रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि हमारे परिवार में लगभग पिछले 39 वर्षों से लगातार कांग्रेस और बसपा से कई बार ब्लॉक प्रमुख व कई बार चेयरमैन जिला परिषद, अध्यक्ष जिला पंचायत तथा कई बार विधायक-सांसद रहे हैं। उन्होंने लिखा कि आपके आशीर्वाद से हम कई पदों पर रहे, इसके लिए हम आपके हमेशा आभारी रहेंगे।

यह भी पढ़ें-

Twitter Down: एक्स की सेवा हुई डाउन, हजारों यूजर्स परेशान

Advertisement