बेंगलुरु। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलों की महाबैठक संपन्न हो गई। बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खरगे NDA को लेकर हमलावर दिखे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने कहा कि, ‘ 30 दलों के साथ एनडीए बैठक कर रही है. मैने कभी देश में इतनी पार्टियों के बारे में नहीं सुना है. पहले भाजपा ने कोई भी बैठक नहीं कि अब वो बैठके कर रहे हैं. दरअसल पीएम मोदी को अब विपक्षी दलों से डर लग रहा है.’ खरगे ने आगे बताया कि, ‘ पूरी मीडिया पर आज पीएम मोदी का कब्जा हो गया है. मोदी के इशारे के बिना कोई भी नहीं चलता है. मैने अपने पूरे 52 साल के सक्रिय राजनीतिक करियर में ऐसी प्रतिकूल परिस्थिति कभी नहीं देखी ‘
बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मल्लिकार्जुन खरगे से विपक्ष के चेहरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘ ये सारी बातें मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की अगली बैठक में तय की जाएगी और इसके लिए 11 सदस्यों की कमेटी भी तय की जाएगी ‘
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि, दलों के आपसी तालमेल को बनाए रखने के लिए 11 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी देश के संविधान और लोकतंत्र को बर्बाद करना चाहती है. भाजपा विपक्षी दलों के खिलाफ स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाली संस्थाओं और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. खरगे ने बताया कि विपक्षी दलों की अगली महाबैठक मुंबई में की जाएगी.
Opposition Meet in Bengaluru : विपक्षी महाजुटान का आज दूसरा दिन, जानिए कल कैसी रही बेंगलुरु बैठक
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…
आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक…
दो कारों में सवार होकर बरेली की 6 लड़कियां बहेड़ी के एचपी पेट्रोल पंप पर…
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…