मारपीट केस के बाद मालीवाल का पहला इंटरव्यू, बोलीं- बिभव लात मार रहा था तब घर पर ही थे केजरीवाल

नई दिल्ली: AAP नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई मारपीट के बाद पहली बार कोई इंटरव्यू दिया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से मारपीट केस को लेकर बातचीत की है. इस दौरान मालीवाल ने कहा कि वो 13 मई को सुबह करीब 9 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने उनके आवास पर गई थीं. वहां पर उन्हें स्टाफ ने ड्राइंग रूम में बैठाया और कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल घर पर हैं और कुछ ही देर में उनसे मुलाकात करेंगे.

स्वाति मालीवाल ने और क्या कहा?

स्वाति ने इंटरव्यू में आगे कहा कि उसी वक्त बिभव कुमार वहां पर आते हैं और उनके साथ मारपीट करना शुरू कर देते हैं. मालीवाल ने कहा कि बिभव ने मुझे सात से आठ थप्पड़ मारे. फिर मैंने जब उन्हें धक्का देने की कोशिश की तो उन्होंने मेरे पैर को पकड़ लिया और मुझे नीचे घसीटना शुरू कर दिया. AAP सांसद ने कहा कि इस दौरान मेरा सिर सेंट्रल टेबल से टकरा गया और मैं नीचे गिर गई. फिर उन्होंने (विभव) मुझे लातों से मारना शुरू कर दिया. मैं बहुत जोर चिल्ला रही थी, लेकिन मेरी मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया.

किसी के निर्देश पर विभव ने मारा?

इंटरव्यू में जब स्वाति से पूछा गया कि बिभव ने खुद मारा या फिर उन्होंने किसी के निर्देश पर मारपीट की है, इसपर मालीवाल ने कहा कि ये तो अब जांच का हिस्सा है. मैं इस मामले में दिल्ली पुलिस का पूरा सहयोग कर रही हूं. मैंने अभी तक किसी को भी क्लीनचिट नहीं दिया है, क्योंकि फैक्ट तो ये है कि मैं उस वक्त ड्राइंग रूम में थी और चीख रही थी. केजरीवाल जी घर पर ही थे, लेकिन फिर भी मेरी मदद करने के लिए कोई नहीं आया.

गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 16 मई को एफआईआर दर्ज कर बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल विभव 5 दिन की पुलिस हिरासत में हैं.

यह भी पढ़ें-

सामने आई स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट, आंख और पैर पर मिले चोट के निशान

Tags

Arvind Kejriwalassault on Swati MaliwalDelhi NewsinkhabarSwati Maliwalswati maliwal caseswati maliwal newsअरविंद केजरीवालइनखबरदिल्ली न्यूज
विज्ञापन