नई दिल्ली: AAP नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई मारपीट के बाद पहली बार कोई इंटरव्यू दिया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से मारपीट केस को लेकर बातचीत की है. इस दौरान मालीवाल ने कहा कि वो 13 मई को सुबह करीब 9 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने उनके आवास पर गई थीं. वहां पर उन्हें स्टाफ ने ड्राइंग रूम में बैठाया और कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल घर पर हैं और कुछ ही देर में उनसे मुलाकात करेंगे.
स्वाति ने इंटरव्यू में आगे कहा कि उसी वक्त बिभव कुमार वहां पर आते हैं और उनके साथ मारपीट करना शुरू कर देते हैं. मालीवाल ने कहा कि बिभव ने मुझे सात से आठ थप्पड़ मारे. फिर मैंने जब उन्हें धक्का देने की कोशिश की तो उन्होंने मेरे पैर को पकड़ लिया और मुझे नीचे घसीटना शुरू कर दिया. AAP सांसद ने कहा कि इस दौरान मेरा सिर सेंट्रल टेबल से टकरा गया और मैं नीचे गिर गई. फिर उन्होंने (विभव) मुझे लातों से मारना शुरू कर दिया. मैं बहुत जोर चिल्ला रही थी, लेकिन मेरी मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया.
इंटरव्यू में जब स्वाति से पूछा गया कि बिभव ने खुद मारा या फिर उन्होंने किसी के निर्देश पर मारपीट की है, इसपर मालीवाल ने कहा कि ये तो अब जांच का हिस्सा है. मैं इस मामले में दिल्ली पुलिस का पूरा सहयोग कर रही हूं. मैंने अभी तक किसी को भी क्लीनचिट नहीं दिया है, क्योंकि फैक्ट तो ये है कि मैं उस वक्त ड्राइंग रूम में थी और चीख रही थी. केजरीवाल जी घर पर ही थे, लेकिन फिर भी मेरी मदद करने के लिए कोई नहीं आया.
गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 16 मई को एफआईआर दर्ज कर बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल विभव 5 दिन की पुलिस हिरासत में हैं.
सामने आई स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट, आंख और पैर पर मिले चोट के निशान
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…