Microsoft Window Outage: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी खराबी आने से हड़कंप मच गया है। भारत और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में उड़ानें ठप हो गई है। स्पाइसजेट और इंडिगों सहित कई कंपनियों के विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी की वजह से विमान सेवाएं ही नहीं […]
Microsoft Window Outage: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी खराबी आने से हड़कंप मच गया है। भारत और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में उड़ानें ठप हो गई है। स्पाइसजेट और इंडिगों सहित कई कंपनियों के विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी की वजह से विमान सेवाएं ही नहीं बल्कि कई देशों की बैंकिंग सेवाएं भी रुक गई है। इसके अलावा टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग , फ़ोन, कंप्यूटर सब पर इसका असर दिखाई पड़ रहा है।
माइक्रोसॉफ्ट विंडो में आई गड़बड़ी से बैंकिंग ऑपरेशन, स्टॉक मार्केट और सुपरमार्केट्स बुरी तरह से प्रभावित है। तीन अमेरिकी एयरलाइन ने अपने सभी विमानों को जमीन पर उतार लिया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर लोग विंडो क्रैश होने की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। भारत में अकासा एयर, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एयरलाइंस को दुनिया के कई हवाईअड्डों पर वेब चेक-इन में परेशानी का सामान करना पड़ रहा है। हैदराबाद और बेंगलुरु के ज्यादातर कॉर्पोरेट कंपनीज में वायरस अटैक की खबरें सामने आ रही है।
एम्सटर्डम एयरपोर्ट, पराग्वे एयरपोर्ट, सिंगापुर एयरपोर्ट समेत कई हवाई अड्डों पर सेवाएं ठप है। ऑस्ट्रेलिया न्यूज चैनल ABC के प्रसारण में दिक्कत आ रही है। ब्रिटिश रेलवे ने अपनी सेवाएं बंद कर दी है। डेनमार्क में फायर अलार्म काम करना बंद कर दिया है। अमेरिका में स्काई न्यूज का लाइव प्रसारण बंद हो गया है। ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में इसे लेकर इमरजेंसी बैठक हो रही है।
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने से मचा हड़कंप, भारत से US तक उड़ानें बंद