नई दिल्ली: पीएम मोदी और भारत को लेकर मालदीव की मोहम्मद मुइज्जू सरकार की मंत्री मरियम शिउना ने विवादित बयान (Maldives Remark Against PM Modi) दिया था. जिसके बाद भारत सरकार ने इसपर आपत्ति जाहिर की थी. वहीं, मामले को गर्माता देख अब मालदीव ने इस पूरे विवाद से अपना किनारा कर लिया है. उनका […]
नई दिल्ली: पीएम मोदी और भारत को लेकर मालदीव की मोहम्मद मुइज्जू सरकार की मंत्री मरियम शिउना ने विवादित बयान (Maldives Remark Against PM Modi) दिया था. जिसके बाद भारत सरकार ने इसपर आपत्ति जाहिर की थी. वहीं, मामले को गर्माता देख अब मालदीव ने इस पूरे विवाद से अपना किनारा कर लिया है. उनका कहना है कि इस तरह से आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में वह कोई संकोच नहीं करेगा.
मालदीव सरकार ने अपने मंत्री के विवादित बयान (Maldives Remark Against PM Modi) से किनारा करते हुए कहा है कि अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से संकोच नहीं किया जाएगा. बता दें कि मालदीव की सत्तारूढ़ पार्टी प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) के नेता जाहिद रमीज ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर भारत को लेकर विवादित टिप्पणी की थी.
Former Foreign Minister of Maldives Abdulla Shahid tweets "Derogatory remarks made by 2 Deputy Ministers of the current Maldives Government, and a member of a political party in the ruling coalition, towards Prime Minister Narendra Modi and the people of India in social media is… pic.twitter.com/hqUG8sdEGZ
— ANI (@ANI) January 7, 2024
अपने बयान में मालदीव सरकार ने कहा कि हमारा मानना है कि अभिव्यक्ति की आजादी का प्रयोग लोकतांत्रिक और जिम्मेदार तरीके से इस प्रकार करना चाहिए जिससे नफरत और नकात्मकता न फैले. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी आजादी का इस्तेमाल ऐसे नहीं करें, जिससे मालदीव और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के बीच के संबंधों पर फर्क पड़े. बता दें मालदीव सरकार ने अपने मंत्री के बयान को व्यक्तिगत बताया है और कहा है कि इससे सरकार का कोई लेना देना नहीं है.
वहीं, मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने ट्वीट कर कहा कि वर्तमान मालदीव सरकार के 2 उपमंत्रियों और सत्तारूढ़ गठबंधन में एक राजनीतिक दल के सदस्य द्वारा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी निंदनीय और घृणित है. मैं सरकार से इन अधिकारियों को फटकार लगाने का आह्वान करता हूं. सार्वजनिक हस्तियों को मर्यादा बनाए रखनी चाहिए. भारत एक समय-परीक्षित मित्र और एक अटूट सहयोगी है. वे ऐतिहासिक रूप से हमारी जरूरत के समय प्रतिक्रिया देने वाले पहले व्यक्ति रहे हैं.
मालूम हो कि हाल ही में पीएम मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने एक्स पर लक्षद्वीप के कई फोटोज भी शेयर किए थे. इसके बाद मालदीव सरकार के मंत्री मरियम शिउना ने प्रधानमंत्री मोदी का मजाक उड़ाया था. इस घटना के बाद भारत में लोगों ने #BoycottMaldives अभियान शुरू कर दिया. बता दें कि पीएम मोदी के लक्षद्वीप की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करने के बाद से ही भारत में उसकी चर्चा हो रही और लोग वहां घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं.
Also Read: