Inkhabar logo
Google News
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू 5 दिवसीय यात्रा पर आएंगे दिल्ली, अब दोबारा दोस्ती करने को बेताब

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू 5 दिवसीय यात्रा पर आएंगे दिल्ली, अब दोबारा दोस्ती करने को बेताब

नई दिल्लीः मालदीव की सत्ता में आते ही भारत से नाराज राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के तेवर अब शांत पड़ गए हैं. चीन के दिवाने मोहम्मद मुइज्जू अब पीएम मोदी से मिलने के लिए नई दिल्ली आ रहे हैं. मोहम्मद मुइज्जू 6 अक्टूबर से लेकर 10 अक्टूबर तक दिल्ली की यात्रा करेंगे. इससे पहले वो जून महीने में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली आए थे.

आपको बता दें कि भारत और मालदीव के बीच लंबे समय से चल रहे मतभेद के बीच मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने हाल ही में यह दावा किया था कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के साथ अपनी गलतफहमियों को साफ कर लिया है और वो जल्द ही भारत यात्रा पर जाएंगे. विदेश मंत्री मूसा जमीर का कहना था कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के नेतृत्व वाली सरकार के शुरुआती दिनों में दोनों देशों के संबंध कठिन दौर से गुजरे, लेकिन भारत-मालदीव ने अब गलतफहमियां दूर कर ली हैं. विदेश मंत्री मूसा जमीर ने अपनी श्रीलंका की यात्रा के दौरान यह टिप्पणी की थी.

मोहम्मद मुइज्जू का कार्यक्रम

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू 6 अक्तूबर से लेकर 10 अक्तूबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगे. यह राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की भारत की पहली राजकीय द्विपक्षीय यात्रा होगी. उन्होंने इससे पहले जून 2024 में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत का दौरा किया था. इस बार अपनी भारत यात्रा के दौरान मोहम्मद मुइज्जू राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. वो पीएम मोदी के साथ भारत-मालदीव के आपसी हितों के सापेक्ष द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है इन 15 आतंकवादियों के नाम, पाताल में भी खोज रही एजेंसियां

Tags

delhiIndia Maldive relationsPM modiPresident Mohammed Muizzu
विज्ञापन