नई दिल्ली. मालदीव ने भारत से कहा है कि वह उसकी जमीन पर तैनात अपने सैन्य हेलिकॉप्टर और जवानों को वापस बुला ले. बता दें कि पिछले कुछ समय से दोनों देशों के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं. हालांकि पहले मालदीव और भारत के संबंध बहुत बेहतर और करीबी रहे हैं. भारत ने हिंद महासागर में बसे इस छोटे से देश मालदीव की सैन्य और आर्थिक तौर पर काफी मदद की है.
लेकिन अब मालदीव के राजदूत ने साफ किया है कि भारत के साथ उसका समझौता जून में ही खत्म हो गया है. गौतलब है कि चीन की ओर से मालदीव में दखलंदाजी काफी बढ़ गई. ऐसे में मालदीव की अब्दुल्ला यामीन की सरकार पूरी तरह से चीनी नियंत्रण में है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर से बातचीत में मालदीव के भारत में राजदूत अहमद मोहम्मद ने कहा है कि भारत ने मलदीव को जो दो हेलिकॉप्टर दिए थे वे अब तक मेडिकल इमरजेंसी में काम आ रहे थे लेकिन अब मालदीव ने पर्याप्त स्रोत बना लिए हैं. इसलिए अब उनकी जरूरत नहीं है तो बेहतर है कि उन्हें वापस ले जाया जाए. अहमद मोहम्मद ने कहा कि ‘वे पहले काफी उपयोगी थे लेकिन जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, सुविधाओं और अन्य जरुरतों के चलते अब हम मेडिकल इमरजेंसी का सामना करने में सक्षम हैं.’ बता दें कि भारत ने हेलीकॉप्टर के अलावा अपने 50 जवान भी मालदीव में तैनात कर रखे हैं.
18 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे इमरान खान- PTI
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…