मुंबई: दिग्गज मोलीवुड कलाकार मामुकोया का आज बुधवार (26 अप्रैल) की दोपहर तकरीबन 1.05 बजे निधन हो गया है। अभिनेता ने 76 वर्ष में अपनी आखरी सांस ली। पिछले कुछ दिनों से एक्टर का कोझिकोड के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। मामुकोया के निधन की वजह ब्रेन हैमरेज थी। मशहूर कलाकार का […]
मुंबई: दिग्गज मोलीवुड कलाकार मामुकोया का आज बुधवार (26 अप्रैल) की दोपहर तकरीबन 1.05 बजे निधन हो गया है। अभिनेता ने 76 वर्ष में अपनी आखरी सांस ली। पिछले कुछ दिनों से एक्टर का कोझिकोड के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। मामुकोया के निधन की वजह ब्रेन हैमरेज थी। मशहूर कलाकार का निधन ऐसे वक्त पर हुआ है जब मॉलीवुड इस साल 2023, 26 मार्च को अपने लोकप्रिय अभिनेता इनोसेंट को खो चुका था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार 24 अप्रैल को मलप्पुरम में एक फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन में भाग लेने के दौरान मामुकोया को दिल का दौरा पड़ा था और साथ ही उन्हें वंदूर के एक हॉस्पिटल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया करवाया गया। वहीं इसके बाद अभिनेता को उन्नत उपचार के लिए कोझिकोड के एक दूसरे निजी अस्पताल में भेज दिया गया था. बता दें कि अस्पताल में वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।
दरअसल जुलाई साल 1946 में अभिनेता का जन्म हुआ. जानकारी के मुताबिक अभिनेता मामुककोया ने थिएटर से अपने करियर शुरू किया और बाद में उन्होंने फिल्मों में अभिनय किया। वहीं साल 1979 में नीलांबुर बालन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अन्यारुदे भूमि’ के जरिए एक्टर ने मॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। जिसके बाद, मामुककोया अपने स्वाभाविक अभिनय, बहुमुखी मप्पिला बोली और हास्य भूमिकाओं के प्रदर्शन के लिए मशहूर हो गए। बता दें कि, मामुकोया ने मलयालम के लोकप्रिय अभिनेताओं के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए लगभग 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
KKBKKJ : दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने पकड़ी तेज रफ़्तार, वीकेंड पर कर सकती है धमाल