मलयालम अभिनेता और पूर्व सांसद इनोसेंट का आज होगा अंतिम संस्कार, 26 मार्च को हुआ था निधन

कोच्चि। मशहूर मलयालम अभिनेता और पूर्व लोकसभा सांसद इनोसेंट का रविवार को 75 साल की उम्र में निधन हो गया। कोच्चि के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। इस बीत आज अभिनेता का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि, इनोसेंट के निधन की जानकारी देते हुए अस्पताल ने बताया था कि उनकी मौत कोविड संक्रमण, कई अंगों के काम नहीं करने, सांस की बीमारियों और हार्ट अटैक के कारण हुई। इनोसेंट 3 मार्च से अस्पताल में भर्ती थे।

कैंसर से जीती थी जंग

बता दें कि, अभिनेता इनोसेंट कैंसर सर्वाइवर भी थे। साल 2012 में उन्हें कैंसर के बारे में पता चला था, तीन साल के इलाज के बाद 2015 में उन्होंने कैंसर से ठीक होने की घोषणा की थी। कैंसर से ठीक होने के बाद भी वो लगातार बीमार चल रहे थे। बीते 3 मार्च को उन्हें सांस लेने में दिक्कत और बेचैनी की शिकायत के बाद कोच्चि के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पीसी चाको को हराया था

गौरतलब है कि, 2014 के लोकसभा चुनाव में इनोसेंट ने केरल की चलाकुडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। उन्होंने एलडीएफ समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस के दिग्गज नेता पीसी चाको को 13 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी थी। हालांकि, इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में वो इसी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी बेनी बेहनन से हार गए थे।

ये भी पढ़ें-

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

actoractor InnocentammaEntertainment NewsInnocentInnocent actorInnocent deadInnocent DeathInnocent filmsInnocent health
विज्ञापन