एरोडे. अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन के रविवार को जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कमल हासन ने कहा कि जीएसटी ने सारे सेक्टर्स को प्रभावित किया है. इसे कूड़ेदान में डाल देना चाहिए. हासन अपने टूर के दूसरे दिन एरोडे जिले में लोगों को संबोधित कर रहे थे. मक्कल निधि मय्यम के संस्थापक हासन ने नोटबंदी पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए कहा कि 500 और 1000 के नोटों को बंद करना सही था लेकिन इसे सही तरीके से आगे नहीं ले जाया जा सका.
इसके बाद गोबीचेट्टीपलायम में लोगों को संबोधित करते हुए हासन ने कहा कि युवाओं को सिर्फ इंजीनियरिंग और मेडिकल लाइन का ही मोह नहीं करना चाहिए बल्कि उन्हें एग्रीकल्चर सेक्टर में भी आना चाहिए. उन्होंने कहा कि तमाम उपजाऊ जमीन युवाओं का इंतजार कर रही है. उन्हें नई तकनीकों को सीखकर खेती करनी चाहिए. गोबीचेट्टीपलायम के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र बुनाई उद्योग के लिए प्रसिद्ध है. अब सिर्फ बुजुर्ग लोग ही इसमें काम कर रहे हैं, युवाओं की कोई दिलचस्पी नहीं है. अगर ऐसा ही रहा तो बुजुर्गों के बाद कोई इस क्षेत्र में काम करने वाला नहीं रहेगा. इसलिए युवाओं को इस क्षेत्र में भी दिलचस्पी दिखानी चाहिए.
अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने कहा कि राज्य में शराबबंदी एक दिन में लागू नहीं की जा सकती. यह धीरे-धीरे लोगों को आश्वस्त करने के बाद ही संभव है. अगर एक साथ शराबबंदी लागू कर दी जाए तो लोग दूसरी बुरी आदतों की ओर रुख कर लेंगे. इसके बाद कमल हासन ने मॉडाक्कुरुची, वीरप्पनछत्रम, छिथोडे और कविन्डापडी क्षेत्रों में जनसभाएं कीं.
कमल हासन के अलावा ये हैं बॉलीवुड के 10 ऐसे चेहरे जो आजमा चुके हैं राजनीति में अपनी किस्मत
कानपुरः CBI ने GST कमिश्नर संसार सिंह को गिरफ्तार किया, 1.5 लाख की रिश्वत लेने का है आरोप
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…