नई दिल्ली : राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि बलात्कारियों का नपुंसक बना देना चाहिए ताकि दूसरे लोग भी ऐसे जघन्य अपराध करने से डरें। भरतपुर में जिला बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए बागड़े ने कहा कि महाराष्ट्र में एक नगर पंचायत है। वहां बहुत सारे कुत्ते थे और उनकी संख्या बढ़ती जा रही थी, इसलिए उनकी संख्या कम करने के लिए बधियाकरण किया गया। अब सवाल यह है कि क्या आप बलात्कार के दोषियों को सख़्त सार्वजनिक सज़ा जैसे कोड़े मारना, पत्थर मारना आदि के पक्षधर हैं या अलग तरह की सजा के ? iTV नेटवर्क ने इस पर एक सर्वे किया है, जानिए क्या बोले लोग.
1 राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का बड़ा बयान.. ‘रेप करने वालों को नपुंसक बनाकर छोड़ दो’, बयान पर आपकी राय ?
सही बयान 73.00 %
ग़लत बयान 23.00 %
कह नहीं सकते 04.00 %
2 रेप जैसा घिनौना अपराध करने वालों को क्या सज़ा दी जानी चाहिए ?
फांसी 54.00 %
मरने तक जेल 41.00 %
साधारण जेल 03.00 %
कह नहीं सकते 02.00 %
3 क्या आप बलात्कार के दोषियों को सख़्त सार्वजनिक सज़ा जैसे कोड़े मारना, पत्थर मारना आदि के पक्षधर हैं ?
हां 50.00 %
नहीं 48 .00 %
कह नहीं सकते 02.00 %
4 फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और जल्द सज़ा से रेप के मामलों में कमी आएगी ?
हां 77.00 %
नहीं 22.00 %
कह नहीं सकते 01.00 %
5 बलात्कार के दोषियों को सज़ा के बाद समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का एक मौक़ा देना चाहिए ?
हां 23.00%
नहीं 74.00 %
कह नहीं सकते 03.00 %
Read Also…