Major VS Dhoundiyal Tribute: आखिरी सफर पर चले पुलवामा एनकाउंटर में शहीद मेजर वीएस ढौंढियाल, पत्नी ने चूमा और I Love You बोलकर दी विदाई

Major VS Dhoundiyal Tribute: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने जवाब में पुलवामा में एक ऑपरेशन किया जिसमें एक आतंकी को ढेर कर दिया गया. इस एनकाउंटर में जवान भी शहीद हुए. एनकाउंटर में शहीद मेजर वीएस ढौंडियाल को मंगलवार सुबह श्रद्धांजलि दी गई. देहरादून में उन्हें उनकी पत्नी समेत परिवार वालों, कई आधिकारियों और सैंकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
Major VS Dhoundiyal Tribute: आखिरी सफर पर चले पुलवामा एनकाउंटर में शहीद मेजर वीएस ढौंढियाल, पत्नी  ने चूमा और I Love You बोलकर दी विदाई

Aanchal Pandey

  • February 19, 2019 10:50 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

देहरादून. सोमवार को उत्तराखंड में शहीद चित्रेश बिष्ट की अंतिम विदाई की जा रही थी जिस समय खबर मिली की देहरादून के मेजर वीएस ढौंडियाल शहीद हो गए हैं. पुलवामा में आतंकी हमले में चित्रेश बिष्ट शहीद हुए थे. इसी आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने एक ऑपरेशन के तहत रविवार को कुछ आतंकियों को घेरा. एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया लेकिन इसमें भारतीय जवान भी शहीद हुए. एनकाउंटर में शहीद मेजर वीएस ढौंडियाल का पार्थिव शरीर अंतिम विदाई के लिए सोमवार देर शाम देहरादून पहुंचा.

देहरादून में मंगलवार को उन्हें अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान उनकी पत्नी समेत उनके परिवार और सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई. शहीद मेजर वीएस ढौंडियाल की अंतिम विदाई के दौरान उनकी पत्नी काफी भावुक हो गईं. उनकी पत्नी निकिता कौल ढौंडियाल ने सैलूट करके अपने पति को श्रद्धांजलि दी. शहीद मेजर वीएस ढौंडियाल की शादी 19 अप्रैल को हुई थी. केवल 10 महीने पहले शादी के बंधन में बंधे मेजर की उम्र 34 वर्ष थी. उनकी पत्नी दिल्ली में नौकरी करती हैं. निकिता हफ्ते के अंत में छुट्टी पर ससुराल आती थीं. इस बार वो सोमवार को ससुराल से लौट रही थीं तभी मुजफ्फरनगर पहुंचने पर उन्हें आर्मी हेडक्वार्टर से फोन पर सूचना मिली.

मंगलवार सुबह निकिता ने अपने पति को अंतिम विदाई दी. मेजर के पार्थिव शरीर के पास खड़ीं उनकी पत्नी एक टक अपने पति को देखती रहीं. उन्होंने अपने पति को एक फ्लाइंग किस दी और ताबुत में रखे शरीर को देखते हुए अपने पति को अंतिम शब्द आई लव यू भी कहे. मेजर वीएस ढौंडियाल को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई. इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी वहां मौजूद रहे.

Pulwama Terror Attack SC PIL: पुलवामा आतंकी हमले की न्यायिक जांच की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर

Pulwama Encounter Live Updates: एनकाउंटर में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड कामरान और अब्दुल गाजी ढेर, मुठभेड़ में मेजर समेत 4 जवान शहीद

Tags

Advertisement