जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर IED बरामद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है. बारामूला में श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद किया है, जिसे बिना किसी नुकसान के निष्क्रिय कर दिया गया है. सुरक्षाबलों का काफिला था निशाना बारामूला में श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्ध बैग मिलने की सूचना के बाद तुरंत जम्मू-कश्मीर पुलिस, […]

Advertisement
जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर IED बरामद

Vaibhav Mishra

  • July 31, 2023 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है. बारामूला में श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद किया है, जिसे बिना किसी नुकसान के निष्क्रिय कर दिया गया है.

सुरक्षाबलों का काफिला था निशाना

बारामूला में श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्ध बैग मिलने की सूचना के बाद तुरंत जम्मू-कश्मीर पुलिस, 29 आरआर और सीआरपीएफ की एक टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद वस्तु की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. जांच के दौरान पता चला कि संदिग्ध बैग में IED था, जिसे बिना किसी भी नुकसान के निष्क्रिय कर दिया गया.

यातायात रोक कर की गई जांच

संदिग्ध बैग मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने श्रीनगर-बारामूला नेशनल हाईवे पर यातायात को रोक दिया था. संदिग्ध बैग बारामूला के जंगम फ्लाईओवर पर मिला था. भारतीय सेना ने बताया कि जांच के बाद आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया. इसके बाद श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को फिर से बहाल कर दिया गया.

Advertisement