दिल्ली पुलिस में भारी फेरबदल, 11 स्पेशल कमिश्नर और 16 DCP का तबादला

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पुलिस विभाग में भारी फेरबदल देखने को मिला है. यहां उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को कई पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. जिनमें 11 स्पेशल कमिश्नर और 16 डीसीपी शामिल हैं. इन अधिकारियों का हुआ तबादला उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, स्पेशन कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर […]

Advertisement
दिल्ली पुलिस में भारी फेरबदल, 11 स्पेशल कमिश्नर और 16 DCP का तबादला

Vaibhav Mishra

  • January 12, 2024 6:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पुलिस विभाग में भारी फेरबदल देखने को मिला है. यहां उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को कई पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. जिनमें 11 स्पेशल कमिश्नर और 16 डीसीपी शामिल हैं.

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, स्पेशन कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर क्षेत्र I) दीपेंद्र पाठक का सिक्योरिटी यूनिट में तबादला किया गया है. वहीं, स्पेशल सीपी (क्राइम) रवींद्र सिंह यादव अब लॉ एंड ऑर्डर जोन I के स्पेशन कमिश्नर होंगे. इसके साथ ही स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल को ट्रैफिक जोन II में भेजा दिया गया है. जबकि स्पेशल सीपी एसएस यादव को आर्थिक अपराध शाखा में स्थानांतरित किया गया है.

गणतंत्र दिवस से पहले फेरबदल

इसके साथ ही स्पेशल सीपी मधुप तिवारी अब लॉ एंड ऑर्डर जोन II के प्रमुख होंगे. वहीं, स्पेशल सीपी सागरप्रीत हुडा को पीसीआर (संचार) में स्थानांतरित किया गया है. बता दें कि सागरत प्रीत हुडा 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मद्देनजर दिल्ली पुलिस में यह फेरबदल किया गया है.

Advertisement