शहीद मेजर मोहारकार प्रफुल्ल अंबादास का एक फर्जी वीडियो फेसबुक पर शेयर हो रहा है. जिसमें शहीद मेजर प्रफुल्ल घायल हालात में चिल्लाते हुए आखिरी सांस तक अपने साथियों को निर्देश दे रहे हैं. बीजेपी सांसद जनरल वीके सिंह ने भी वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से किए गए सीज फायर उल्लंघन में शहीद हुए मेजर मोहारकार प्रफुल्ल अंबादास का एक फर्जी वीडियो फेसबुक पर शेयर हो रहा है. जिसमें शहीद मेजर प्रफुल्ल घायल हालात में चिल्लाते हुए आखिरी सांस तक अपने साथियों को निर्देश दे रहे हैं. दरअसल, पाकिस्तान के द्वावा अचानक किए गए इस नापाक हमले में शहीद मेजर प्रफुल्ल के साथ लांस नाइक गुरमेल सिंह, सिपाही परगट सिंह और लांस नाइक कुलदीप सिंह शहीद हो गए थे. ऐसे में यह वायरल हुआ वीडियो लोगों की भावनाओं से जुड़ गया और कई बड़ी हस्तियों ने बिना जांच करे वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
बीजेपी के नेता और गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से यह वीडियो शेयर किया. जिसमें शेयर करते हुए वीके सिंह ने लिखा कि भारतीय जवान सेना की ताकत हैं क्योंकि ये सामने से लड़ते हैं. इसके आगे उन्होंने लिखा कि भारतीय सेना की जाँबाज़ी की अग्रिम पंक्ति हैं हमारे युवा अधिकारी जय हिंद. हालांकि, सांसद वीके सिंह ने यह वीडियो किसी का नाम लेकर शेयर नहीं किया है. वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी से तेजतर्रार विधायक अलका लांबा ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. इसके साथ ही इस वीडियो को तेलांगना टुडे और सिसात नामक वेबसाइटों ने भी इस वीडियो को शेयर किया.
https://www.facebook.com/Aazaad1947/videos/354641421670546/
अब आपको इस वीडियो की सच्चाई से वाकिफ कराते हैं. दरअसल, यह वीडियो यू ट्यूब पर करीब 7 साल पहले अपलोड किया गया था. इस साल जनवरी महीने में यह वीडियो सीआरपीएफ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी ये वीडियो ट्वीट किया गया था. उस ट्वीट में बताया भी गया था कि यह वीडियो 8 जून 2009 का है. आपको बता दें कि बीते दिनों भारतीय सेना का सियाचिन ग्लेशियर में बर्फ से जमे सैनिकों का एक फेक फोटो भी वायरल हुआ था. उस पोस्ट को बीजेपी से सांसद किरण खेर ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था.
Exemplary leadership in adversity, leading & guiding fellow troops in the heart of Bastar by Asst Comdt Satwant Singh, 85Bn CRPF on 8Jun2009 pic.twitter.com/XdccphMlx6
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) January 17, 2017
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, अमरनाथ हमले के गुनहगार 3 लश्कर आतंकी मुठभेड़ में ढेर
सेना के जवान से पत्रकार की हुई कहासुनी, सैनिक ने मारी गोली, मौके पर मौत