Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शैलजा द्विवेदी की हत्या के बाद मेजर निखिल हांडा ने एक्सीडेंट दिखाने के लिए डेड बॉडी पर चढ़ा दी थी कार

शैलजा द्विवेदी की हत्या के बाद मेजर निखिल हांडा ने एक्सीडेंट दिखाने के लिए डेड बॉडी पर चढ़ा दी थी कार

शैलजा द्विवेदी हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी मेजर हांडा ने शैलजा द्विवेदी का मर्डर करने के बाद हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए शैलजा की डेड बॉडी पर अपनी होंडा सिटी कार चढ़ा दी थी जिससे शैलजा की कोहनी भी टूट गई.

Advertisement
Handa crush Sailja Dwivedi dead body
  • June 26, 2018 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. शैलजा द्विवेदी हत्याकांड़ में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस को पूछताछा में पता चला है कि शैलजा द्विवेदी का मर्डर करने के बाद मेजर निखिल हांडा ने शैलजा द्विवेदी की हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए उसकी डेड बॉडी पर कार चढ़ा दी थी. दरअसल इससे संबंधित एक वीडियो इंडिया न्यूज के हाथ लगा है. मोबाइल वीडियो कत्ल के बाद ये बनाया गया है. वहां से गुजर रहे करीब 7 लड़कों ने शव देखा और पीसीआर को कॉल करके पुलिस को सूचना दी.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हांडा शैलजा का कत्ल करने के बाद जब फरार हुआ. तो वहीं से गुजर रहे लोगों को सड़क पर पड़ी लाश पर दिखाई दी. शव को देखते ही देखते भीड़ लग गई. इस वीडियो के बाद बाद 1 बजकर 28 मिनट पर पीसीआर कॉल की गई जिसके बाद पुलिस आई.

पुलिस को शुरू में यही बताया गया था कि एक्सीडेंट हुआ है. लाश को देखने वाले भी यही कयास लगा रहे थे कि ये एक एक्सीडेंट है. क्योंकि हांडा ने बुरी तरह से शैलजा के हाथ पर से होंडा सिटी कार निकाली थी. पुलिस के मुताबिक उससे उसकी कोहनी टूट गयी थी. हांडा ने यही झूठ अपनी पत्नी भाई और चाचा से भी बोला कि कार का एक्सीडेंट हो गया है.

बता दें कि शैलजा के हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पटियाला हाउस कोर्ट ने मेजर हांडा को 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. इससे पहले सीडीआर से पुलिस को बड़े सबूत हाथ लगे हैं. हांडा ने पिछले 3 महीने में 3300 कॉल शैलजा को की थी. दिल्ली पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शैलजा का मोबाइल बरामद कर लिया है.

 Shailja Murder Case: मेजर निखिल हांडा से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर खत्म करना चाहती थी शैलजा द्विवेदी, दी थी कोर्ट मार्शल की धमकी

शैलजा द्विवेदी हत्याकांड: हत्या में इस्तेमाल कार को नष्ट करने वाला था मेजर हांडा

 

Tags

Advertisement