Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Major Leetul Gogoi Hotel Incident: पत्थरबाज को बोनट पर बांधने वाले मेजर गोगोई के खिलाफ कोर्ट मार्शल पूरा, कश्मीरी महिला से दोस्ती का मामला

Major Leetul Gogoi Hotel Incident: पत्थरबाज को बोनट पर बांधने वाले मेजर गोगोई के खिलाफ कोर्ट मार्शल पूरा, कश्मीरी महिला से दोस्ती का मामला

Major Leetul Gogoi Hotel Incident: कश्मीर में पत्थरबाज को जीप के बोनट पर बांधकर मानव ढाल के रूप में उपयोग कर सुर्खियों में आए भारतीय सेना के मेजर लीतुल गोगोई के खिलाफ होटल कांड में कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया पूरी हो गई है. मेजर गोगोई को कश्मीर की एक महिला के साथ दोस्ती करने और उसे होटल में बुलाने के मामले में दोषी पाया गया है. अनुशासनात्मक कार्रवाई कर उनके पद को घटाया जा सकता है.

Advertisement
  • March 31, 2019 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

श्रीनगर. दो साल पहले कश्मीर में एक पत्थरबाज को जीप से बांधकर मानव ढाल के रूप में उपयोग कर सुर्खियों में आए भारतीय सेना के मेजर लीतुल गोगोई के पद को घटाया जा सकता है. मेजर गोगोई पर एक स्थानीय महिला से दोस्ती करने और अनुशासनहीनता का आरोप है. इस मामले में कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आर्मी कोर्ट ने मेजर गोगोई के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है. उनके ड्राइवर समीर मल्ला के खिलाफ भी हाल ही में कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया पूरी की गई थी. समीर मल्ला पर यूनिट से अनाधिकारिक तौर पर गायब रहने का आरोप है और उन्हें भी कड़ी फटकार लगाई जाएगी.

अधिकारियों के मुताबिक मेजर गोगोई और उनके ड्राइवर के खिलाफ पिछले महीने कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू हुई थी. मेजर इससे पहले दोनों के खिलाफ सबूत इकट्ठा किए गए थे. दोनों को अपनी ड्यूटी से गायब रहने और स्थानीय महिला से दोस्ती करने का दोषी पाया गया था. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि आर्मी कोर्ट में आरोपियों और गवाहों के बयान दर्ज किए गए. इसके बाद सैन्य मुख्यालय सजा पर विचार करेगा.

ये है पूरा मामला-

मेजर गोगोई को पिछले साल श्रीनगर के एक होटल से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गोगोई एक 18 साल की महिला के साथ होटल पहुंचे थे, जिसको लेकर होटल स्टाफ से उनका विवाद हो गया था. इसके बाद आर्मी अधिकारियों ने इस मामले में सबूत जुटाकर कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू की. कोर्ट मार्शल प्रक्रिया के दौरान महिला ने बयान देने से इनकार कर दिया था और आर्मी अधिकारियों से कहा कि उसने मजिस्ट्रेट के सामने पहले ही अपना बयान दे दिया है.

महिला ने बताया कि वह अपनी इच्छा से मेजर गोगोई के साथ गई थी. मेजर ने फेसबुक पर उबैद अरमान नाम से एक अकाउंट बनाया था और उसी से दोनों के बीच दोस्ती हुई थी. इस घटना के सामने आने के बाद आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा था कि यदि मेजर गोगोई दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें जरूर सजा दी जाएगी. यदि कोई भी आर्मी अधिकारी गलती करता पाया जाता है तो हम उसके खिलाफ कड़ा रूख अपनाएंगे.

गौरतलब है कि अप्रैल 2017 में मेजर गोगोई तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने श्रीनगर में एक आदमी को जीप से बांधकर, पत्थरबाजों से बचने के लिए उसे ढाल की तरह उपयोग किया था. जिसके बाद उन्होंने देशभर में काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

क्या है श्रीनगर होटल लड़की मामला जिसमें मेजर लितुल गोगोई दोषी पाए गए हैं?

जम्मू-कश्मीर में ह्यूमन शील्ड बनाए गए शख्स को दस लाख का मुआवजा देने का आदेश

Tags

Advertisement