जज्बे को सलाम: शहीद पति को अंतिम विदाई देने 5 दिन की बेटी को लेकर वर्दी में पहुंचीं मेजर

15 फरवरी को असम के माजुली द्वीप के पास Microlight Helicopter क्रैश होने के कारण विंग कमांडर दुष्यंत वत्स शहीद हो गये थे. शहीद पति को अंतिम विदाई देने के लिए उनकी पत्नी मेजर कुमुद पुरी 5 दिन की बेटी को लेकर वर्दी में पहुंचीं.

Advertisement
जज्बे को सलाम: शहीद पति को अंतिम विदाई देने 5 दिन की बेटी को लेकर वर्दी में पहुंचीं मेजर

Aanchal Pandey

  • February 23, 2018 9:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कहते हैं कोई भले भी कितना भी मजबूत दिल क्यों न रखता हो, पर उसके परिवार पर आंच आते ही वह टूट जाता है. ऐसे मामलों में महिलाओं को और भी अधिक संवेदनशील और कमजोर मान लिया जाता है. लेकिन अगर हम देश की रक्षा में तैनात जवानों की बात करें तो उनके साहस को देखकर कोई भी स्तब्ध रह जाएगा. यहां हम जिसके साहस की बात कर रहे हैं वो हैं शहीद विंग कमांडर दुष्यंत वत्स की पत्नी मेजर कुमुद पूरी, जो अपने पति के अंतिम संस्कार के लिए रोती बिलखती हुई नहीं बल्कि पूरी यूनिफॉर्म में मात्र 5 दिन की अपनी बेटी को गोद में लेकर पहुंचीं.

बता दें कि विंग कमांडर दुष्यंत वत्स उन दो वायुसेना के जवानों में से एक थे जो कि बीते 15 फरवरी को असम के माजुली द्वीप के पास Microlight Helicopter क्रैश होने के कारण शहीद हो गये थे. दरअसल दुष्यंत वत्स के अंतिम संस्कार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में 5 दिन की बेटी को गोद में लेकर पूरी वर्दी पहने अंतिम संस्कार के लिए आगे बढ़ रही दुष्यंत वत्स की पत्नी मेजर कुमुद की हिम्मत को लोग सलाम कर रहे हैं.

https://www.facebook.com/shallyk1/posts/10213771718580104

फ़ेसबुक पर वायरल हो रही इस पोस्ट के मुताबिक, शहीद विंग कमांडर अपनी बेटी से एक बार मिल भी नहीं पाये थे. उनकी उस बच्ची को तो पिता का स्पर्श तक नसीब नहीं हुआ. वहीं मेजर कुमुद को देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि वह अपने पति के अंतिम संस्कार पर इस तरह आने के लिए इतनी हिम्मत कैसे जुटा पाईं.

बेटी को रेप से बचाने की कोशिश की तो फोड़ दी मां की आंखें, काट दिया बाप का सिर

छत्तीसगढ़ के सुकमा में CRPF और नक्सलियों में मुठभेड़, दो जवान शहीद, 6 घायल

सेना ने नहीं उतरने दिया उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र रावत का हेलीकॉटर, हेलीपैड पर रखे ड्रम

https://www.youtube.com/watch?v=PjetXP9cO2U

Tags

Advertisement