Inkhabar logo
Google News
दिल्ली के NTPC इको पार्क में लगी भीषण आग, 4 दिनों में तीसरी बड़ी घटना

दिल्ली के NTPC इको पार्क में लगी भीषण आग, 4 दिनों में तीसरी बड़ी घटना

नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में एनटीपीसी इको पार्क में बुधवार शाम भीषण आग लग गई थी।लेकिन , इस घटना की जानकारी होने तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना सामने नहीं आई है । आग इतनी भीषण थी कि नोएडा में कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थी।

बदरपुर के एनटीपीसी इको पार्क में हुई घटना

बता दें , दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में बुधवार (18 जनवरी ) शाम को एनटीपीसी इको पार्क में आग लग गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक , इस आग को बुझाने में 4 घंटे से भी ज्यादा का समय लगभग लग गया था। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, एनटीपीसी इको पार्क में आग लगने की सूचना बुधवार को शाम 5.40 बजे मिली थी। इसके तुरंत बाद ही आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा दिया गया था।

अधिकारी ने जानकारी देते हुई कहा कि-‘आग की लपटों को रात 10 बजे तक बुझा लिया गया था। उन्होंने आगे बताया कि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि , अभी तक ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने खाली जमीन में आग लगाई है। एनटीपीसी इको पार्क में लगी ये आग इतनी ज़्यादा भीषण थी कि उसकी लपटें नोएडा में कई किलोमीटर दूर से भी देखे गए थे।

प्लास्टिक फैक्ट्री में भी लगी थी आग

जानकारी के मुताबिक , कुछ दिनों पहले ही रतलाम के डोसीगांव स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में भी भीषण आग लगी थी। बता दें ,आग लगने से फैक्ट्री को काफी भारी नुकसान हुआ था। उस फैक्ट्री में रखा प्लास्टिक का सारा मटेरियल और अन्य सामान जलकर खाक हो गया था। आग इतनी ज़्यादा भीषण थी कि एक-दो दमकल इसे काबू न कर सकी और इस पर काबू पाने के लिए चार दमकलों को मशक्कत करना पड़ा था। स्थानीय लोग और दमकल कर्मियों की मदद से दो घंटे बाद इस आग पर काबू पाया गया था। इस प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग भी इतनी ही भीषण थी कि आग की लपटें एक किलोमीटर दूर से देखे जा सकते थे।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Tags

bank po preparationcurrent affairs for upsc 2020derbyshiredhole conservationenvironment for upscfebruary 2022 current affairsfree coachinggeneral awarenessgreen corridor: organ donationias preparationLucknow Super Giantsmob sets firenorthamptonshiresatsbi clerk current affairsscreen recorderself preparationshankar ias environment chapter 1upsc cse 2021 preparationupsc preparationworcestershirexat current affairsyorkshire
विज्ञापन