नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में एनटीपीसी इको पार्क में बुधवार शाम भीषण आग लग गई थी।लेकिन , इस घटना की जानकारी होने तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना सामने नहीं आई है । आग इतनी भीषण थी कि नोएडा में कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थी।
बता दें , दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में बुधवार (18 जनवरी ) शाम को एनटीपीसी इको पार्क में आग लग गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक , इस आग को बुझाने में 4 घंटे से भी ज्यादा का समय लगभग लग गया था। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, एनटीपीसी इको पार्क में आग लगने की सूचना बुधवार को शाम 5.40 बजे मिली थी। इसके तुरंत बाद ही आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा दिया गया था।
अधिकारी ने जानकारी देते हुई कहा कि-‘आग की लपटों को रात 10 बजे तक बुझा लिया गया था। उन्होंने आगे बताया कि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि , अभी तक ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने खाली जमीन में आग लगाई है। एनटीपीसी इको पार्क में लगी ये आग इतनी ज़्यादा भीषण थी कि उसकी लपटें नोएडा में कई किलोमीटर दूर से भी देखे गए थे।
जानकारी के मुताबिक , कुछ दिनों पहले ही रतलाम के डोसीगांव स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में भी भीषण आग लगी थी। बता दें ,आग लगने से फैक्ट्री को काफी भारी नुकसान हुआ था। उस फैक्ट्री में रखा प्लास्टिक का सारा मटेरियल और अन्य सामान जलकर खाक हो गया था। आग इतनी ज़्यादा भीषण थी कि एक-दो दमकल इसे काबू न कर सकी और इस पर काबू पाने के लिए चार दमकलों को मशक्कत करना पड़ा था। स्थानीय लोग और दमकल कर्मियों की मदद से दो घंटे बाद इस आग पर काबू पाया गया था। इस प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग भी इतनी ही भीषण थी कि आग की लपटें एक किलोमीटर दूर से देखे जा सकते थे।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त