जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के चौकी चोरा इलाके में गुरुवार को हुए भीषण बस हादसे में परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. जम्मू-कश्मीर परिवहन विभाग ने हादसे के बाद 6 अधिकारियों को निलंबित किया है. बता दें कि इस हादसे में 22 लोगों की मौत हुई थी, इसके अलावा 64 लोग घायल हुए […]
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के चौकी चोरा इलाके में गुरुवार को हुए भीषण बस हादसे में परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. जम्मू-कश्मीर परिवहन विभाग ने हादसे के बाद 6 अधिकारियों को निलंबित किया है.
बता दें कि इस हादसे में 22 लोगों की मौत हुई थी, इसके अलावा 64 लोग घायल हुए हैं. हादसे का शिकार हुई बस तीर्थयात्रियों को लेकर शिव खोरी मंदिर जा रही थी, इस बीच बस जम्मू-पुंछ नेशनल हाइवे पर 150 फुट गहरी खाई में गिर गई.
बता दें कि 6 महीने पहले भी जम्मू-कश्मीर में ऐसा ही हादसा हुआ था. 15 नंवबर 2023 को डोडा जिले के अस्सार क्षेत्र में एक बस करीब 300 फीट गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 9 महिलाओं समेत कुल 38 लोगों का जान चली गई थी. हादसे वाली बस किश्तवाड़ से जम्मू की तरफ जा रही थी. बता दें कि हादसे के बाद बस बुरी तरह से डैमेज हो गई थी, जिसके बाद बस के कई हिस्सों को काटकर डेड बॉडी और घायलों को निकालना पड़ा था.
Uttar Pradesh: कानपुर में बारातियों से भरी बस पलटी, दर्जनों लोग हुए घायल