गढ़चिरौली/मुंबई: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई कर तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो महिलाओं समेत तीन नक्सली मारे गए हैं.
बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया था. जहां गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया था. मुठभेड़ के दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त फायरिंग हुई थी. एसपी बीजापुर जितेंद्र यादव ने इस मुठभेड़ की जानकारी दी थी.
एसपी बीजापुर जितेंद्र यादव ने बताया कि सुरक्षाबलों को 9 मई की रात सूचना मिली थी कि बीजापुर के सबसे आखिरी गांव पीडिया में कई बड़े नक्सली नेता छिपे हैं. इस सूचना के आधार पर डीआरजी, सीआरपीएफ, एसटीएफ, कोबरा, बस्तर फाइटर्स और बस्तरीया बटालियन के सैकड़ों जवान पीडिया के जंगलों में पहुंचें और उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू हो गई.इस दौरान 10 से ज्यादा नक्सली मारे गए.
योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर…
उत्तर प्रदेश सरकार इन दिनों बिजली बिलों के बकाया भुगतान को लेकर गंभीर है और…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कुत्ते के भौंकने और काटने की…
महिला कह रही है कि लड़के ने उसकी बेटी और उसके यानी दोनों के साथ…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटर चला रही एक लड़की अचानक अपना…
यह बताया जा रहा है कि यह मंदिर करीब 150 साल पुराना है, हालांकि कुछ…