Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा, कोलकाता में 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढही, 2 की मौत और कई घायल

पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा, कोलकाता में 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढही, 2 की मौत और कई घायल

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। साउथ कोलकाता स्थित मेटियाब्रुज में सोमवार तड़के पांच मंजिला इमारत गिर गई। बता दें कि रविवार देर रात गार्डन रीच इलाके के हजारी मोल्ला बागान में निर्माणाधीन पांच मंजिला बिल्डिंग ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई तथा कई लोगों के […]

Advertisement
INKHABAR BREAKING NEWS
  • March 18, 2024 7:44 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। साउथ कोलकाता स्थित मेटियाब्रुज में सोमवार तड़के पांच मंजिला इमारत गिर गई। बता दें कि रविवार देर रात गार्डन रीच इलाके के हजारी मोल्ला बागान में निर्माणाधीन पांच मंजिला बिल्डिंग ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई तथा कई लोगों के घायल होने की खबर है। ऐसा बताया जा रहा है कि मलबे में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं, जिनको रेस्क्यू करने के लिए फायर एंड इमरजेंसी सर्विस मौके पर मौजूद है और मलबों को हटाने का काम चल रहा है।

14 लोगों का किया गया रेस्क्यू

पश्चिम बंगाल अग्निशमन तथा आपातकालीन सेवाएं के अनुसार, अब तक इमारत के मलबे से 14 लोगों को बचाया जा चुका है। बता दें कि कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है, जो मलबे में फंसे हो सकते हैं।

Advertisement