September 8, 2024
  • होम
  • नेपाल में बड़ा हादसा, लैंडस्लाइड से नदी में बह गईं दो बसें, 60 यात्री डूबे

नेपाल में बड़ा हादसा, लैंडस्लाइड से नदी में बह गईं दो बसें, 60 यात्री डूबे

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : July 12, 2024, 9:05 am IST

नई दिल्ली। पड़ोसी देश नेपाल से बड़ी खबर सामने आई है, जहां आज सुबह भूस्खलन की वजह से दो बसें त्रिशूली नदी में डूब गई। बताया जा रहा है कि दोनों बस में 63 यात्री हैं। हादसा सुबह साढ़े 3 का बताया जा रहा है। चितवन के डीएम इंद्रदेव यादव ने कहा कि तलाशी अभियान जारी है लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण रेस्क्यू में बाधा आ रही है।

इंद्रदेव यादव के मुताबिक एंजेल बस और गणपति डीलक्स काठमांडू जा रही थी। सुबह करीब साढ़े तीन बजे दोनों दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। एक बस में 24 जबकि दूसरी बस में 41 लोग सवार थे।

प्रधानमंत्री दहल ने जताया दुख

इस हादसे पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने ट्वीट करके दुःख जताया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन के कारण बस बह जाने से लगभग 60 यात्रियों के लापता होने और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान की खबरों से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैंने गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज करने और उन्हें प्रभावी ढंग से बचाने का निर्देश दिया है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन