नई दिल्ली। उत्तराखंड में आज सुबह एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि इस घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। दरअसल, भारतीय वायुसेना का MI-17 हेलीकॉप्टर टूटे हुए हेलीकॉप्टर को लेकर जा रहा था। इसी दौरान टोकन चेन टूटने से हेलीकॉप्टर नीचे गिर गया।
आसमान से चॉपर गिरने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद, एसडीआरएफ़ के जवानो ने हेलीकाप्टर के मलबे में सर्चिंग अभियान भी चलाया। खराब हेलीकॉप्टर को ठीक कराने के लिए ले जाया जा रहा था तभी यह हादसा हुआ और हेलीकॉप्टर जमीन पर गिर पड़ा। यह घटना खाली पहाड़ी पर हुई जिससे किसी के हताहत होने की खबर नही है।
ये भी पढ़ेः-Jharkhand: कांस्टेबल भर्ती के शारीरिक टेस्ट में 3 अभ्यर्थियों की मौत, 100 बेहोश होकर गिरे, जानें क्या है वजह
पंजाब के दंगों को न दिखाया जाए… मूवी पर लगी रोक, जान से मारने की मिल रही है धमकी