Land slide in Manikaran: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में रविवार 30 मार्च 2025 की शाम एक भीषण भूस्खलन ने तबाही मचाई. यह दर्दनाक हादसा मणिकर्ण के गुरुद्वारा परिसर के निकट शाम करीब 5 बजे हुआ. जिसमें 6 लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पहाड़ी से अचानक मलबा नीचे की ओर सरका और एक विशाल चीड़ के पेड़ को उखाड़ दिया. जो सड़क पर मौजूद लोगों और वाहनों पर जा गिरा.

हादसे का भयानक मंजर

यह घटना उस वक्त हुई जब सड़क किनारे कुछ लोग पेड़ के नीचे बैठे थे. मलबे की चपेट में आने से पेड़ धराशायी हो गया. जिसके नीचे कई लोग दब गए. मृतकों में एक रेहड़ी संचालक, सूमो कार में सवार दो लोग और तीन पर्यटक शामिल हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और शवों को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू की. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

वाहनों को भी नुकसान

भूस्खलन के कारण सड़क पर खड़ी तीन-चार गाड़ियां भी मलबे और पेड़ की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गईं. इन वाहनों में फंसे लोगों को स्थानीय निवासियों की मदद से बाहर निकाला गया लेकिन छह लोगों को बचाया नहीं जा सका. पुलिस का मानना है कि मलबे में अभी भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैं. इसके चलते मौके पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से शुरू कर दिया गया है.

प्रशासन का बयान

कुल्लू के एडीएम अश्वनी कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा ‘इस भूस्खलन में 6 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं. राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं. पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं.’ उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण यह हादसा हुआ और स्थिति पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

यह भी पढे़ं- ‘अच्छा हुआ बीवी भाग गई, वरना ड्रम में होता अंत’, पत्नी को लेकर भागा दोस्त तो खुशी से झूम उठा पति