Advertisement

Mainpuri, Khatauli और Rampur में क्या है वोटों की गिनती? तीनों में पिछड़ी BJP

मैनपुरी : उत्तर प्रदेश की कुल 3 सीटों पर उपचुनाव करवाए गए. जहां मैनपुरी लोकसभा सीट को लेकर सरगर्मी से ज़्यादा तेज है. बाकी की दो विधानसभा सीटों पर भी भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रहा है. मैनपुरी में डिंपल यादव आगे डिंपल यादव ने 90 हजार से […]

Advertisement
Mainpuri, Khatauli और Rampur में क्या है वोटों की गिनती? तीनों में पिछड़ी BJP
  • December 8, 2022 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मैनपुरी : उत्तर प्रदेश की कुल 3 सीटों पर उपचुनाव करवाए गए. जहां मैनपुरी लोकसभा सीट को लेकर सरगर्मी से ज़्यादा तेज है. बाकी की दो विधानसभा सीटों पर भी भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रहा है.

मैनपुरी में डिंपल यादव आगे

डिंपल यादव ने 90 हजार से बढ़त बनाते हुए मैनपुरी सीट पर लाख वोटों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. इसी सीट से भाजपा के उम्मीदवार रघुराज शाक्य बड़े अंतर से पीछे हैं.

रामपुर में भाजपा पिछड़ी

रामपुर की बात करें तो इस सीट से 8 राउंड तक का वोट काउंट हो चुका है. जहां भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को अब तक 6903 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी आसिम रजा इस सीट से 13080 वोटों से आगे चल रहे हैं.

रामपुर :
भाजपा-6903
सपा – 13080

खतौली पर रालोद की बढंत

खतौली की बात करें तो रालोद प्रत्याशी मदन भैया 19317 मत हासिल कर चुके हैं. वहीं राजकुमारी (बीजेपी) को 11470 मत मिले हैं. दोनों के बीच 7847 का अंतर देखने को मिल रहा है. जहां पांचवे राउंड में मदन भैया ने बाजी मार ली है.

मदन भैया (रालोद) 19317
राजकुमारी (बीजेपी) 11470
रालोद 7847 से आगे

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस

जानिए बाबरी के अलावा दुनिया के 5 मस्जिदों के संदर्भ में, जो दूसरे धर्मों के ‘मंदिरों – पूजा स्थलों’ को ध्वस्त कर इबादतगाह के लिए खड़े किए गए

Advertisement