Advertisement

Mainpuri By-Election : बच जाएगी सपा की विरासत? नेताजी की बहू डिंपल यादव आगे

नई दिल्ली : मैनपुरी सीट पर हुए उपचुनाव नतीजों की बात करें तो शुरुआती रुझानों में सपा प्रत्याशी और नेताजी की बहू डिंपल यादव आगे चल रही हैं. 1600 सीटों से समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर बढ़त बनाई हुई है. गौरतलब है कि मैनपुरी की लोकसभा सीट पर हमेशा से समाजवादी पार्टी का […]

Advertisement
Mainpuri By-Election : बच जाएगी सपा की विरासत? नेताजी की बहू डिंपल यादव आगे
  • December 8, 2022 9:00 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : मैनपुरी सीट पर हुए उपचुनाव नतीजों की बात करें तो शुरुआती रुझानों में सपा प्रत्याशी और नेताजी की बहू डिंपल यादव आगे चल रही हैं. 1600 सीटों से समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर बढ़त बनाई हुई है. गौरतलब है कि मैनपुरी की लोकसभा सीट पर हमेशा से समाजवादी पार्टी का कब्ज़ा रहा है. नेताजी उर्फी समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी. भाजपा भी इस सीट पर शाक्य दांव लगा चुकी है जहां बीजेपी ने इस सीट पर रघुराज शाक्य को चुनावी मैदान में उतारा है. बात दें, रघुराज शाक्य को चाचा शिवपाल यादव का शिष्य भी कहा जाता है. ऐसे में मैनपुरी लोकसभा सीट उपचुनाव में समाजवादी पार्टी अपना परिवार और विरासत दोनों बचाने में जुटी है.

 

7 सीटों पर नतीजे आज

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी, खतौली और रामपुर सीट शामिल है. ओडिशा की पदमपुर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव करवाए गए हैं. राजस्थान की सरदारशहर सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज आएंगे. बिहार की कुढ़नी सीट और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर भी आज नतीजे देखने को मिलेंगे. इस बीच जो सबसे हॉट सीट बनी हुई है वह है मैनपुरी लोकसभा सीट. यह सीट समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी. इस सीट को सपा की विरासत के रूप में देखा जा रहा है.

डिंपल यादव की सम्पत्ति

डिंपल यादव ने जब नामांकन परचा भरा था तब उन्होंने 19 पेज में अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया था, डिंपल यादव द्वारा दिए गए इस ब्योरे के मुताबिक, आठ बैंकों में उनके खाते हैं. उनके पास न तो कोई गाडी है और न ही कोई हथियार है. डिंपल को हीरे, मोती और सोने के आभूषणों का शौक है, और ऐसे में उनके पास 59 लाख से अधिक के हीरे, मोती और सोने के गहने हैं. वह अखिलेश यादव की आधी संपत्ति की मालकिन हैं, सैफई और लखनऊ में अखिलेश यादव का जो मकान है, उनमें भी उनका आधा हिस्सा है. उन्होंने बैंक से ऋण भी ले रखा है और अपनी संपत्ति से किराया भी वसूलती हैं, पिछले साल डिंपल को 78 लाख से ज्यादा कमाई हुई थी, ऐसे में डिंपल यादव को हर महीने करीब सात लाख रुपये की आय होती है.

डिंपल यादव के खिलाफ किसी भी थाने में कोई भी मामला दर्ज नहीं है, वहीं, डिंपल के पास 102300 रुपये की नकदी और उनके पति अखिलेश के पास 356010 रुपये की नकदी दिखाई गई है, इसके अलावा डिंपल के पास 2774.674 ग्राम सोने के आभूषण, 203 ग्राम मोती, 127.75 कैरेट हीरे भी हैं जो लगभग 5976687 रुपये के बताए जा रहे हैं. उनके पास सवा लाख रुपये का एक कंप्यूटर भी है, इस तरह उनकी कुल 46271804 रुपये की सकल संपत्ति है. डिंपल ने बिरला सनलाइफ और जनरल इंश्योरेंस से अपना बीमा करवा रखा है और एक्सिस बैंक लखनऊ से उनका 517000 का किराए का एग्रीमेंट है.

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस

जानिए बाबरी के अलावा दुनिया के 5 मस्जिदों के संदर्भ में, जो दूसरे धर्मों के ‘मंदिरों – पूजा स्थलों’ को ध्वस्त कर इबादतगाह के लिए खड़े किए गए

Advertisement