लखनऊ। मैनपुरी उपचुनाव को लेकर भाजपा एवं सपा दोनों मे खींचतान बनी हुई है, समाजवादी पार्टी के बाद अब भाजपा ने चुनाव आयोग का दरवाज़ा खटखटाया है। उत्तर प्रदेश में भाजपा के महामंत्री जेपीएस राठोड़ ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उन लोगों की सूची सौंपी हैं जो लोग क्षेत्र मे अराजकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं।
मैनपुरी उपचुनावों को लेकर आचार सहिंता के उल्लंन का आरोप लगाते हुए भाजपा की ओर से निर्वाचन आयोग के लिए एक चिट्ठी लिखी गई है इस चिट्ठी में भाजपा ने संवेदनशील बूथों पर कैपचरिंग रोकने के लिए अराजकक तत्वों की गिरफ्तारी की जाए। साथ ही में सपा समर्थक सुरेंद्र यादव पर नकद पैसा बांटने एवं शराब बांटने का भी आरोप लगाया गया है।
भाजपा की ओर से कहा गया है कि, सपा द्वारा आचार सहिंता का उल्लंघन करते हुए वोटरों को साड़ियां और बच्चों को स्वेटर बांटे गए हैं. साथ ही साइकिल के पक्ष में वोट डालने के लिए जसवंतनगर, करहल, और किशनी में डराया और धमकाया जा रहा है।
चुनाव आयोग से शिकायत करने का सिलसिला सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की ओर से ही नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी की ओर से भी जारी था। सपा के राष्ट्रीय महा सचिव राम गोपाल यादव ने चुनाव आयोग पहुंचकर ज्ञापन दिया था और सरकारी तंत्र पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाया था. उन्होने कहा था कि, सरकारी तंत्र का रवैया भेदभाव पूर्ण है।
हम आपको बता दें कि, मैनपुरी लोकसभा सीट पर जीतना दोनों ही दलों के लिये चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। जहाँ एक ओर सपा के लिए अपने ही खेमे मे नाक बचाने की चुनौती है वहीं भाजपा के लिए सपा के इस किले को भी ढहाने का सुनहरा मौका है, दोनों ही दल इस चुनाव को जीतने के लिए एड़ी चोटी को ज़ोर लगा रहे हैं।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…