Today’s top news: हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बारिश से यूपी बिहार में बिगड़ेंगे हालात

हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बारिश से यूपी बिहार में बिगड़ेंगे हालात Main accused of Hathras accident arrested, situation will worsen in UP Bihar due to rain

Advertisement
Today’s top news: हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बारिश से यूपी बिहार में बिगड़ेंगे हालात

Aprajita Anand

  • July 6, 2024 8:29 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: मॉनसून की बारिश ने देशभर के राज्यों को भिगो दिया है. दिल्ली से लेकर बंगाल तक भारी बारिश देखने को मिल रही है. दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे। बारिश से मौसम तो सुहावना हो गया है, लेकिन जलजमाव की समस्या भी पैदा हो गई है. पाकिस्तान में एक और मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकवादी की मौत. वहीं, हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी खुद पहुंचा पुलिस के पास.

1- बारिश से बिगड़ेंगे हालात! यूपी-बिहार समेत 11 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मॉनसून की बारिश ने देशभर के राज्यों को भिगो दिया है.भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि बिजली और तूफान के बाद अगले 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश होने वाली है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब और छत्तीसगढ़ उन राज्यों में शामिल हैं जहां अगले 5 दिनों में बारिश होगी।

2- पाकिस्तान में एक और मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकवादी की मौत

पाकिस्तान में खालिस्तान समर्थक गजिंदर सिंह की मौत हो गई है. गृह मंत्रालय के रिकॉर्ड में गजिंदर सिंह मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल था.दल खालसा के संस्थापक और 1981 में जरनैल सिंह भिंडरावाले की गिरफ्तारी के विरोध में विमान अपहरण के आरोपी गजिंदर सिंह की पाकिस्तान में मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, खालिस्तान समर्थक नेता गजिंदर सिंह दिल की बीमारी से पीड़ित थे और लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे. अलगाववादियों ने उनकी मौत की पुष्टि की है.

3 – हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी खुद पहुंचा पुलिस के पास

हाथरस हादसे के मुख्य आरोपी और आयोजक देव प्रकाश मधुकर ने सरेंडर कर दिया है. यह जानकारी वकील एपी सिंह ने दी. सरेंडर करने के बाद पुलिस ने देव प्रकाश मधुकर को अरेस्ट कर लिया. वकील एपी सिंह ने कहा कि हमने देव प्रकाश मधुकर को यूपी पुलिस को सौंप दिया है, अब यूपी एसटीएफ जांच कर सकती है. आरोपी देव प्रकाश मधुकर पर 1 लाख रुपये का इनाम भी था. वहीं, यूपी पुलिस और तमाम जांच एजेंसियां ​​भी प्रचारक सूरजपाल उर्फ ​​नारायण साकार हरि उर्फ ​​’भोले बाबा’ की तलाश कर रही हैं.

4 – अनंत-राधिका के संगीत के लिए मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की खास परफॉर्मेंस

अनंत-राधिका के संगीत के लिए मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने परफॉर्मेंस तैयार की है। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह ‘चक्का में छक्का’ गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहे हैं। 12 जुलाई को ये जोड़ा सात फेरे लेगा और सात जन्मों तक एक-दूसरे का साथ निभाएंगे। इससे पहले उनके प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. आज 5 जुलाई इस जोड़े की संगीत रात है और मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने बेटे के दिन को और भी खास बना दिया है।

5 – बिहार से नई दिल्ली जा रही बस पलटी, 10 से ज्यादा लोग घायल

उत्तर प्रदेश के अमेठी में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हैं. ये हादसा सुबह करीब 4:15 बजे हुआ. हालांकि, हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है. बिहार से नई दिल्ली जा रही एक निजी बस शनिवार सुबह अमेठी में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस वक्त ये हादसा हुआ बस में करीब 60 से 65 यात्री सवार थे. हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. इस घटना की खबर तुरंत पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस तुरंत पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं, इसमें 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया.

also read….

दूल्हा-दुल्हन की शादी में पंडित जी ने लगाए जोरदार ठुमके, वीडियो हुआ वायरल!

Advertisement