नई दिल्ली। मेडेन फार्मास्युटिक्ल्स लिमिटेड ने गाम्बिया में कथित तौर पर कफ-सिरप से हुई 66 मौत पर अपनी सफाई पेश की है। कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि हम घरेलू बाजार में कुछ भी नहीं बेच रहे हैं। हम प्रमाणित और प्रतिष्ठित कंपनियों से ही कच्चा माल खरीदते हैं।
मेडेन फार्मास्युटिक्ल्स ने ने आगे बताया कि सीडीएससीओ के अधिकारियों ने हमारे कच्चे माल का नमूना ले लिया है। अभी हम जांच के परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि वो बच्चों के स्वास्थ्य को हमेशा सबसे ज्यादा प्राथमिकता देती है।
बता दें कि इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत की मेडेन फार्मास्यूटिक्ल्स के चार कफ-सिरप को लेकर एक अलर्ट जारी किया था। डब्ल्यूएचओ ने इन कफ-सिरपों को गाम्बिया में हुई 66 बच्चों की मौत से जोड़ा था। WHO महानिदेशक डॉ. टेडरोस अदनहोम ग्रेब्रेहेसुस ने कहा था कि चार दूषित दवाओं को गाम्बिया में पहचाने जाने के बाद ही अलर्ट जारी किया गया था।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने बयान में कहा था कि वो संबंधित कंपनी और भारत में नियामक प्राधिकरणों के साथ इस मामले की की जांच कर रहे हैं। इन चार कफ-सिरप के बारें में अभी सिर्फ गाम्बिया में ही पता चला है। उनके अन्य देशों में भी वितरित होने की संभावना है। डबल्यूएचओ ने सभी देशों से इन दवाओं को हटाने की सलाह दी थी।
गौरतलब है कि भारतीय स्वास्थय मंत्रालय ने गुरूवार को बताया कि दवा नियामक ने मेडेन फार्मास्युटिकल्स द्वारा उत्पादित कफ-सिरप के जांच के आदेश दे दिए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इन उत्पादों के गाम्बिया में हुई 66 बच्चों की मौत से जोड़ने के बाद देश के कई राज्यों ने अलर्ट जारी किया था। जिसमें उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्य शामिल हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…