September 8, 2024
  • होम
  • Mahua moitra: महुआ मोइत्रा के खिलाफ आचार समिति को भेजा गया, भाजपा सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा था पत्र

Mahua moitra: महुआ मोइत्रा के खिलाफ आचार समिति को भेजा गया, भाजपा सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा था पत्र

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : October 17, 2023, 4:09 pm IST

नई दिल्लीः भाजपा सांसद के द्वारा मोहुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को दिए गए लिखित शिकायत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बता दें कि निशिकांत दूबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया था कि वो संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे लेती है। इस बात को लेकर उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कार्रवाई करने कि मांग की थी। अब इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष ने संज्ञान में लेते हुए मामले को सुनवाई के लिए निचले सदन की आचार समिति के पास भेज दिया है।

निशिकांत दूबे ने लगाया था आरोप

भाजपा सासंद निशिकांत दूबे ने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया था कि संसद में सवाल पूछने के पैसे लेती है। उन्होंने कहा था कि महुआ के हालिया 61 सवालों में से 50 बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी और उनकी कंपनी के व्यावसायिक हितों की रक्षा करने के लिए पूछे गए। दूबे ने कहा था कि उनके सवाल अक्सर एक अन्य व्यापारिक समूह- अदानी समूह पर केंद्रीत रहा है। साथ में उन्होंने कहा कि हीरानंदानी समूह अदाणी के खिलाफ व्यापारिक बोलियां लगा रहा था।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि जब भी संसद सत्र होता है, महुआ मोइत्रा और वरिष्ठ तृणमूल सांसद सौगत रॉय के नेतृत्व में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की चिल्लाने वाली ब्रिगेड, किसी न किसी बहाने से हर किसी के साथ लगातार दुर्व्यवहार कर सदन की कार्यवाही को रोकने का प्रयास करती है। हैरान करने वाली इस रणनीति के तहत महुआ अन्य सदस्यों के बहस करने के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करती हैं, जबकि अन्य सांसद आम लोगों के मुद्दों और सरकार की नीतियों पर चर्चा करना चाहते हैं।

थरुर के साथ वायरल फोटो पर महुआ का बयान

बता दें कि निशिकांत दूबे का पत्र उस दिन आया था, जिस दिन महुआ मोइत्रा की शशि थरुर के साथ टोस्ट उठाते हुए एक तस्वीर वायरल हुआ था। उस पर तृणमूस सांसद ने प्रतिक्रिया दी और कहा, बंगाल की महिलाओं की अपनी जिंदगी है और इसमें कोई झूठ नहीं है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन