Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा विवाद के बाद लोकसभा की वेबसाइट तक पहुंच के बदले नियम

Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा विवाद के बाद लोकसभा की वेबसाइट तक पहुंच के बदले नियम

नई दिल्लीः लोकसभा सचिवालय ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा(Mahua Moitra) से जुड़े विवाद के बाद संसद की वेबसाइट तक पहुंचने के नियमों में बदलाव किया है। जानकारी के मुताबिक, निजी कर्मचारी या कोई तीसरा पक्ष डिजिटल संसद वेबसाइट तक नहीं पहुंच सकता है और किसी सांसद की ओर से नोटिस नहीं दे सकता है […]

Advertisement
Mahua Moitra: Rules changed for access to Lok Sabha website after Mahua Moitra controversy
  • November 23, 2023 9:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः लोकसभा सचिवालय ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा(Mahua Moitra) से जुड़े विवाद के बाद संसद की वेबसाइट तक पहुंचने के नियमों में बदलाव किया है। जानकारी के मुताबिक, निजी कर्मचारी या कोई तीसरा पक्ष डिजिटल संसद वेबसाइट तक नहीं पहुंच सकता है और किसी सांसद की ओर से नोटिस नहीं दे सकता है या प्रश्न प्रस्तुत नहीं कर सकता है। केवल सांसद ही अपने व्यक्तिगत लॉगिन विवरण का उपयोग करके साइट का उपयोग कर सकेंगे। सांसदों के पंजीकृत मोबाइल फोन पर एक ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) आता है और कोड दर्ज करने के बाद ही वे साइट तक पहुंच पाएंगे।

रिश्वत लेने का लगाया था आरोप

नियमों में बदलाव तब आया जब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहद्राल के पत्र का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत ली थी। बता दें कि एक इंटरव्यू में तृणमूल कांग्रेस सांसद ने स्वीकार किया था कि उन्होंने दर्शन हीरानंदानी को अपनी संसद लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया था ताकि उनके कार्यालय में कोई व्यक्ति लोकसभा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को टाइप कर सके।

महुआ मोइत्रा ने क्या कहा ?

महुआ मोइत्रा(Mahua Moitra) ने कहा, मैंने जो सवाल पूछे थे उसका जवाब दर्शन हीरानंदानी के ऑफिस में किसी ने संसद की वेबसाइट पर टाइप कर दिया था। सवाल डालने के बाद वे मुझे फोन करके जानकारी देते थे और मैं सारे सवाल एक ही बार में पढ़ लेती थी क्योंकि मैं हमेशा अपने निर्वाचन क्षेत्र के काम में व्यस्त रहती हूं। प्रश्न डालने के बाद, मेरे मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आता है। मैं वह ओटीपी दूंगी और उसके बाद ही प्रश्न सबमिट किया जाता है।

यह भी पढ़े: Sreesanth: केरल में पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Tags

inkhabar
Advertisement