नई दिल्लीः पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप के मामले में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर सोमवार यानी 27 नवंबर को तंज कसा। दुबे ने बिना नाम लिए सवाल पूछा कि दुबई में होटल में ठहरने का पैसा कहां से आया ? निशिकांत दुबे ने कहा कि दुबई में होटल में रुकने का बिल 5500 डॉलर किसने जमा किया था ? पैसा भारत से चेक के माध्यम से कैसे गया? क्या मेल आई डी खरीदने वाले व्यापारी ने दिया ? उन्होंने कहा कि गोलमाल है रे भाई गोलमाल है।
बता दें कि दुबे ने हाल ही में आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में अडानी ग्रुप से जुड़े सवाल किए। उन्होंने कहा था कि मोइत्रा का संसदीय उकाउंट दुबई से लॉग इन किया गया था। इस मामले में सीबीआई ने एक प्रारंभिक जांच दर्ज की है। जांच एजेंसी के द्वारा ये पता लगाने की कोशिश किया जा रहा है कि आरोप पूर्ण स्तरीय जांच के योग्य नहीं है। वहीं प्रारंभिक जांच के दौरान यदी प्रयाप्त सबूत मिलता है तो सीबीआई इसे एफआईआर में बदल सकती है।
दुबे ने दावा किया है कि मोइत्रा ने दर्शन हीरानंदानी पैसे और गिफ्ट लेकर अडानी ग्रुप के मामले में पीएम मोदी की छवी धूमिल करने की कोशिश की। दुबे के आरोप पर हीरानंदानी का एफिडेविट भी सामने आया था। जिसमें वो स्वीकार कर रहा है कि उसने मोइत्रा को पैसे और उपहार दिए है। इन आरोपों को खारिज करते हुए मोइत्रा ने कहा कि उन्हें अडानी ग्रुप के मामले पर सवाल करने के कारण झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर महुआ मोइत्रा ने शनिवार को कहा कि सीबीआई ने आधिकारिक रुप से कुछ सामने रखा है।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…