नई दिल्लीः टीएमसी सांसद की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि लोकपाल ने आज मेरी शिकायत पर आरोपी सांसद महुआ मोइत्रा के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर सीबीआई जांच की सिफारिश की है। इससे पहले खबर आई थी कि महुआ […]
नई दिल्लीः टीएमसी सांसद की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि लोकपाल ने आज मेरी शिकायत पर आरोपी सांसद महुआ मोइत्रा के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर सीबीआई जांच की सिफारिश की है। इससे पहले खबर आई थी कि महुआ मोइत्रा पर पैसे के बदले प्रश्न पूछने के आरोपों की जांच कर रही लोकसभा की एथिक्स कमेटी की अहम बैठक नौ नवंबर को होगी। पहले यह बैठक सात नवंबर को ही होनी थी। इस दौरान मसौदा रिपोर्ट को स्वीकार करने पर चर्चा होना था।
खबरों की मानें तो समिति मोइत्रा के आचरण पर गंभीर रुख अपना सकती है। खासकर तब जब उन्होंने पिछली बैठक में समिति के अध्यक्ष सोनकर पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं सोनकर ने मोइत्रा के आरोपों से इनकार किया है लेकिन समिति में शामिल विपक्षी दलों के सदस्यों ने मोइत्रा के रुख का समर्थन किया था। बता दें कि दो नंवबर की बैठक में हंगामे के बाद विपक्षी नेता बाहर निकल आए थे। इससे पहले टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया था कि पैसे लेकर सवाल पूछने से संबंधित आरोपों को लेकर लोकसभा की एथिक्स कमेटी के समक्ष पेशी के दौरान उन्हें अनुचित सवालों का सामना करना पड़ा। इससे नाराज होकर महुआ ने पेशी से बाहर आने का फैसला किया।
महुआ मोइत्रा पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर संसद में सवाल पूछने का आरोप है। बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को 15 अक्टूबर को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया था कि महुआ द्वारा लोकसभा में हाल के दिनों तक पूछे गए 61 प्रश्नों में से 50 प्रश्न अदाणी समूह पर आधारित थे। आरोप है कि कारोबारी दर्शन हीरानंदानी की ओर से अदाणी समूह पर निशाना साधने के लिए संसद में सवाल पूछती थीं। उन्होंने दावा किया कि हीरानंदानी अलग-अलग स्थानों से एवं अधिकतर दुबई से सवाल पूछने के लिए मोइत्रा की लॉगइन आईडी का प्रयोग करते थे। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने मामले को आचार समिति के पास भेज दिया था।