नई दिल्लीः बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीमएसी सांसद महुआ मोइत्रा पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए है। उन्होंने यह आरोप ऐसे समय में लगाए है, जब महुआ का साक्षात्कार सामने आया है। जिसमें उन्होंने लॉगिन और पासवर्ड देने की बात कबूल की है। साथ ही यह भी कहा कि सवाल उन्होंने खुद दायर किए थे। वहीं दुबे ने एकबार फिर मोइत्रा को निशान पर लिया है। दुबे ने आरोप लगाया है कि वह दर्शन हीरानंदानी के संपर्क में है और उन्हें प्रभावित करने की कोशिश हो रही है।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर लिखा कि जानकारी के अनुसार दर्शन हीरानंदानी और दुबई दीदी ( सांसद ) संपर्क में है। गवाह को प्रभावित करने की कोशिश चल रही है। लोकसभा अध्यक्ष को कार्रवाई करनी चाहिए। वही महुआ मोइत्रा ने कहा था कि इस बात का कोई नियम नहीं है कि संसद लॉगिन कर सकता है और कौन नहीं। आम तौर पर सांसदों की टीमें प्रश्न अपलोड करती है। इस पर निशिकांत दुबे ने कहा कि प्रत्येक सांसद को एक फॉर्म भरना होता है। जहां उन्हें प्रतिज्ञा लेनी होती है कि वे किसी के साथ परिचय पत्र शेयर नहीं करेंगे।
बीजेपी सांसद ने आगे महुआ मोइत्रा के पीटबुल वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि डिग्री वाली ( दुबई दीदी ) से अच्छी संस्कारी मेरी नानी जी थी। जिन्होंने स्कूल की पढ़ाई तक नहीं की थी। उन्हें रामायण और गीता कंठस्थ याद है। दूबे ने कहा कि मीडिया का हाल देखिए यही अपशब्द अगर किसी परूष के मुंह से निकले होते तो क्या प्रतिक्रिया होती। उन्होंने कहा कि कोई बात नही, रोपे पेड़ बबूल का तो आम कहां से होए।
वहीं वकील जयअनंत देहाद्रई ने कहा कि साक्षात्कार के बाद वही सहीं साबित हो गए है। उन्होंने कहा मुझे अब साफ समझ आ गया है कि मेरे अपहृत कुत्ते हेनरी को देने के बदले में सीबीआई शिकायत वापस लेने के लिए क्यों कहा जा रहा था। ऐसा तब होता है जब परस्पर लाभ पहुंचाना जीवन का एक तरीका बन जाता है।
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…