Advertisement

Mahua moitra: महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुसीबत, आचार समिति ने 31 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया

नई दिल्लीः रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुसीबत बढ़ने जा रही है। आरोपों से घिरे महुआ मोइत्रा को लोकसभा की आचार समिति ने पेश होने को कहा है। आचार समिति के सामने उन्हें 31 अक्टूबर को पेश होना होगा। समिति के प्रमुख भाजपा सांसद विनोद कुमार […]

Advertisement
Mahua moitra: महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुसीबत, आचार समिति ने 31 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया
  • October 26, 2023 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुसीबत बढ़ने जा रही है। आरोपों से घिरे महुआ मोइत्रा को लोकसभा की आचार समिति ने पेश होने को कहा है। आचार समिति के सामने उन्हें 31 अक्टूबर को पेश होना होगा। समिति के प्रमुख भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर ने कहा कि टीएमसी सांसद के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गृह मंत्री और आईटी मंत्रालय से मदद लेंगें। बता दें कि आज यानी गुरूवार को पैनल के समक्ष निशिकांत दूबे और वकील अनंत देहाद्राई के बयान दर्ज किए गए।

लोकसभा समिति के पास भेजा गया था मामला

बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की शिकायत दर्ज करते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा के खिलाफ पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों के समर्थन में देहाद्राई द्वारा साझा किए गए दस्तावेजों का हवाला दिया था। जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आरोपों की जांच के लिए इस मामले को लोकसभा की आचार समिति के पास भेज दिया था।

पूरा विवाद जानिए

बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने महुआ पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाए है। निशिकांत ने दावा किया है कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ आरोपों की जानकारी उन्हे्ं सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई ने दी थी। हालांकि महुआ मोइत्रा ने इन आरोपों को आधारहीन बताते हुए मानहानिकारक बताया और भाजपा सांसद और देहाद्राई के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था।
Ethics committee, cash-for-query row, tmc mp mahua moitra, cash for query row, India News in Hindi, Latest India News Updates

Advertisement