नई दिल्लीः तृणमूल नेता और पश्चिम बंगाल के कृष्णा नगर से लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा की रविवार 15 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुईं कई निजी तस्वीरों को लेकर भाड़ी बवाल मचा हुआ है। सांसद महुआ ने वायरल तस्वीरों पर कोई हैरानी नहीं जताई है, बल्कि इसे दूसरे अंदाज में लेते हुए इसको मनबहलाव जैसी बात कह कर बीजेपी पर निशान साधा है और ऐसा करने वालों को ‘बीजेपी की ट्रोल आर्मी करार दिया है।
क्या है मामला
बता दें कि रविवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर महुआ मोइत्रा की कई तस्वीरे वायरह हुई थी। इन तस्वीरों में उनके साथ कांग्रेस सांसद शशि थरुर नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तरफ से अलग – अलग प्रतिक्रियाएं की जाहिर की जा रही हैं। अह इस मामले पर टीएमसी नेता ने भी अपने पक्ष रखा है। वायरल पोस्ट पर सांसद महुआ ने कहा कि बीजेपी की ट्रोल आर्मी की ओर से सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही मेरी कुछ निजी तस्वीरों को देखकर सबसे अधिक खुशी हुई है।
आगे महुआ मोइत्रा ने कहा कि मुझे सफेद ब्लाउज की तुलना में हरे रंग की पोशाक अधिक पसंद है और इसको काटने की जहमत क्यों उठाई- रात के खाने में बाकी लोगों को भी इसको दिखाएं। बंगाल की महिलाएं बिंदास जीती हैं. झूठ नहीं है। एक कमेंट के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं धूम्रपान नहीं करती हूं। मुझे सिगरेट से बड़ी एलर्जी है। मैं बस एक फ्रेंड के सिगार के साथ मजाकिया लिहाज के चलते पोज दे रही थी।
नेटीजन को भी दी नसीहत
सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य तस्वीर ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खीचा हैं। इस फोटो में उनके हाथ में कथित तौर पर सिगार लगा हुआ है। इस पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए धूम्रपान को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया। उसने ‘एक्स’ पर टिप्पणी करते हुए लिखा, ”मैम, धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है. यह कैंसर का कारण बनता है।
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…