नई दिल्लीः सवाल के बदले पैसे वाले मामले में टीएमसी सांसद टीएमसी महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इस मामले को लेकर एथिक्स कमिटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। इस रिपोर्ट के पक्ष में 6 सांसदों ने वोट किया वहीं चार सांसदों ने इसका विरोध किया। अब यह रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को सौंपी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, इस रिपोर्ट के पक्ष में कांग्रेस सांसद परिणीत कौर ने भी वोट किया है। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में महुआ के निष्कासन की सिफारिश की गई है।
एक देश में दो कानून नहीं हो सकता- दानिश अली
वहीं बैठक से पहले कमेटी के सदस्य बीएसपी सांसद दानिश ने कहा कि इस देश में दो कानून नहीं हो सकते है। उन्होंने कहा कि एथिक्स कमेटी के चेयरपर्सन द्वारा लगातार नियम 275 का उल्लंघन किया जा रहा है। हम एक बात कह सकते है कि हमने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे। हम एक महिला का अपमान बदार्शत नहीं कर सकते है। हर किसी ने देखा है कि भाजपा किस तरह महिलाओं का अपमान करने वालों के साथ खड़ी होती है। चाहे वो उन्नाव का मामला हो या बिलकिस बानो का।
वहीं कमेटी के अन्य एक सदस्य जेडीयू के सांसद गिरिधारी यादव ने कहा कि कमेटी के चेयरमैन कानूनों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने हमसे चर्चा किए बिना रिपोर्ट तैयार कर दी। बल्कि नियम यह है कि क्रॉस क्वेश्चन के बाद कमिटी के सारे मेंबर बैठते है और चर्चा की जाती लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गिरिधारी यादव ने कहा कि उनके पास अभुमत है लेकिन वह अपनी ताकतों का दुरुपयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि द्रौपदी के चीरहरण के बाद ही महभारत की शुरुआत हुई थी।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…