Mahua moitra: अपने ऊपर लगे आरोपों पर महुआ ने किया पलटवार, 2 अक्टूबर को एथिक्स कमेटी के सामने होंगी पेश

नई दिल्लीः पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों से घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एक साक्षात्कार में अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि ‘अदाणी के खिलाफ बोलने के लिए दर्शन हीरानंदानी को उन्हें पैसे देने की जरूरत नहीं है। मैं खुद अदाणी के खिलाफ बोल सकती हूं। […]

Advertisement
Mahua moitra: अपने ऊपर लगे आरोपों पर महुआ ने किया पलटवार, 2 अक्टूबर को एथिक्स कमेटी के सामने होंगी पेश

Sachin Kumar

  • October 29, 2023 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों से घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एक साक्षात्कार में अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि ‘अदाणी के खिलाफ बोलने के लिए दर्शन हीरानंदानी को उन्हें पैसे देने की जरूरत नहीं है। मैं खुद अदाणी के खिलाफ बोल सकती हूं। यहां तक कि अदाणी के खिलाफ बोलने के लिए मैं दर्शन हीरानंदानी को पैसे दे सकती हूं।

निशिकांत दुबे ने साधा निशाना

जानकारी दें दे कि मोइत्रा ने टीवी इंटरव्यू में शामिल होने पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा के पास संसद की एथिक्स कमिटी के सामने पेश होने का वक्त नहीं है लेकिन इंटरव्यू देने का वक्त है। बता दें कि एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पेश होने का समय दिया था। हालांकि महुआ मोइत्रा ने अपने संसदीय क्षेत्र में जरुरी कामों का हवाला देकर 5 नवंबर को पेश होने की बात कही है लेकिन एथिक्स कमेटी ने महुआ को 2 नवंबर को पेश होने का समय दिया है।

महुआ ने दिया आरोपों का जवाब

महुआ मोइत्रा ने दर्शन हीरानंदानी को अपने संसदीय लॉग इन पासवर्ड के आरोप पर कहा कि यह कोई गुप्त बात नहीं है। अगर ऐसा है तो सभी सांसद अपनी टीम के लोगों को अपने पास पासवर्ड क्यों रखते है ? आगे महुआ ने कहा कि टीएमसी चीफ ममता बनर्जी को उनके मामले पर बोलने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी का फोकस कई अहम राष्ट्रीय मुद्दों पर है और उनकी पार्टी इन बेतुके आरोपों को सुनने की इच्छुक नहीं है। मै खुद इन आरोपों का सामना कर सकती हूं और उत्तर दे सकती है।

Advertisement