नई दिल्ली: एथिक्स कमेटी पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप में फंसी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के निष्कासन की सिफारिश करने वाली रिपोर्ट संसद का शीतकालीन सत्र के पहले दिन पेश करेगी। जानकारी हो कि सोमवार (4 दिसंबर) से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। यह सत्र 4 दिसंबर से शुरु होकर 22 दिसंबर तक चलेगा।
भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली आचार समिति (एथिक्स कमेटी) ने 9 नवंबर को महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की थी। आचार समिति के 6 सदस्य निष्कासित करने वाली रिपोर्ट के समर्थन में थे, वहीं 4 सांसदों ने इसका विरोध किया था। इस दौरान टीएमसी सांसद मोइत्रा भी समिति के सामने पेश हुई थीं। हालांकि, इसके बाद महुआ और समिति में शामिल अन्य विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया था कि उनसे निजी सवाल किए गए हैं। लेकिन भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर ने इसे खारिज करते हुए कहा था कि ऐसा नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: Mizoram Election Result: मिजोरम में मतगणना की बदली तारीख , 3 की बजाय अब 4 दिसंबर को होगी काउंटिंग
दरअसल महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में सवाल पूछने के लिए व्यापारी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। जानकारी हो कि मोइत्रा ने लगातार ऐसे दावों से इनकार किया है। इसके अलावा मोइत्रा पर संसद की मेल आईडी व्यापारी के साथ शेयर करने का भी आरोप है। मामले के सामने आने के बाद लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने मामले की जांच कर एक रिपोर्ट तैयार की है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…