Mahua Moitra Case : भाजपा सांसद ने मोइत्रा पर उठाए गंभीर सवाल, भारत में रहने पर दुबई से कैसे हुआ संसदीय मेल लॉगिन?

नई दिल्लीः टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की उलझनें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरी मोइत्रा देश भर से जमकर आलोचला झेल रही हैं। इसी बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने उनपर एक और सवाल खड़ा कर दिया है। निशिकांत ने दावा किया है […]

Advertisement
Mahua Moitra Case : भाजपा सांसद ने मोइत्रा पर उठाए गंभीर सवाल, भारत में रहने पर दुबई से कैसे हुआ संसदीय मेल लॉगिन?

Sachin Kumar

  • October 21, 2023 6:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की उलझनें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरी मोइत्रा देश भर से जमकर आलोचला झेल रही हैं। इसी बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने उनपर एक और सवाल खड़ा कर दिया है। निशिकांत ने दावा किया है की महुआ जब भारत में थीं, उस वक्त दुबई में उनकी संसदीय लॉगिन आईडी का इस्तेमाल किया जा रहा था।

एक्स पर पोस्ट कर उठाए सवाल

शुक्रवार की सुबह एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा की कुछ पैसे के लिए एक सांसद ने देश की सुरक्षा को गिरवी रख दिया। दुबई से संसद के आईडी खोले गए, जबकि उस वक्त कथित सांसद भारत में ही थे।

निशिकांत ने आगे कहा की प्रधानमंत्री, वित्त विभाग और केंद्रीय एजेंसियों सहित पूरी भारत सरकार इस एनआईसी का प्रयोग करती है। क्या अब भी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीती करेगा?

दुबे ने निर्णय जनता के ऊपर छोड़ते हुए कहा कि एनआईसी ने यह जानकारी जांच एजेंसी को दे दिया है।

हालांकि इस पूरे ट्वीट में दुबे ने कहीं महुआ मोइत्रा का नाम नहीं लिया है। पर ये सभी जनते हैं की दुबे यहां किस बारे में बात कर रहे हैं।

मोइत्रा ने दी इसपर प्रतिक्रिया

मोइत्रा ने एक्स पर पोस्ट के जरिए शुक्रवर को कहा, “अगर सीबीआई और एथिक्स कमेटी (जिसमें भाजपा सदस्यों का पूर्ण बहुमत है) मुझे बुलाते हैं, तो मैं उनके सवालों का उत्तर देने का स्वागत करती हूं। आदानी-निर्देशित मीडिया सर्कस याचिका को बढ़ावा देने या बीजेपी के ट्रोल्स के सवालों का उत्तर देने का न तो मेरे पास समय है और न ही मेरी रूचि। मैं नदिया में दुर्गा पूजा का आनंद ले रही हूं।”

Advertisement