Maharshtra: स्पीकर के फैसले से अजित पवार को राहत, शरद पवार गुट को झटका

नई दिल्लीः महाराष्ट्र की सियासत में अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायकों की अयोग्यता पर निर्णय हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मामले में फैसला सुनाया है। स्पीकर राहुल नार्वेकर ने अपने आदेश में कहा कि अजित पवार गुट ही असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी है। निर्णय विधायी बहुमत पर आधारित था। ऐसे में […]

Advertisement
Maharshtra: स्पीकर के फैसले से अजित पवार को राहत, शरद पवार गुट को झटका

Sachin Kumar

  • February 15, 2024 7:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः महाराष्ट्र की सियासत में अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायकों की अयोग्यता पर निर्णय हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मामले में फैसला सुनाया है। स्पीकर राहुल नार्वेकर ने अपने आदेश में कहा कि अजित पवार गुट ही असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी है। निर्णय विधायी बहुमत पर आधारित था। ऐसे में अजित गुट को अयोग्य करार नहीं कर सकते।

स्पीकर ने खारिज की सारी याचिकाएं

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने गुरुवार यानी 15 फरवरी को कहा कि जुलाई 2023 में जब पार्टी दो गुट में बंट गई थी तब अजित पवार के नेतृत्व वाला समूह ही असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी थी। नार्वेकर ने आगे कहा कि विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग वाली सभी याचिकाएं निरस्त की जाती हैं। बता दें कि पार्टी में टूट के बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनके चाचा शरद पवार के नेतृत्व वाले विरोधी गुटों ने अयोग्यता याचिकाएं दायर की थीं।

अजित पवार ने किया था वगावत

बता दें कि महाराष्ट्र में नवंबर 2019 में महा विकास अघाड़ी की सरकार बनी थी। इसके घटक दल राकांपा, शिवसेना और कांग्रेस थे, लेकिन 2022 में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद यह सरकार गिर गई और शिंदे की कमान वाली शिवसेना और भाजपा की सरकार सत्ता में आई। इसके बाद राकांपा के अजित पवार और आठ विधायक भी पिछले साल जुलाई में भाजपा – शिवसेना सरकार में शामिल हो गए थे।

Advertisement