नई दिल्ली: संदीप माहेश्वरी से विवाद के बाद पत्नी को पीटने के आरोप में फंसे मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही हैं. विवेक की पत्नी यानिका ने उनके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज करवाया है. इन मामलों में विवेक पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इस बीच अब […]
नई दिल्ली: संदीप माहेश्वरी से विवाद के बाद पत्नी को पीटने के आरोप में फंसे मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही हैं. विवेक की पत्नी यानिका ने उनके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज करवाया है. इन मामलों में विवेक पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इस बीच अब उनके खिलाफ करियर 360 के फाउंडर महेश्वर पेरी (Maheshwer Peri Against Vivek Bindra) भी आ गए हैं. पेरी ने विवेक पर कई घोटाले करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि विवेक का 10 दिन का एमबीए कोर्स पूरी तरह से गैरकानूनी है.
करियर 360 के फाउंडर महेश्वर पेरी (Maheshwer Peri Against Vivek Bindra) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि इस व्यक्ति ने एक मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में शुरुआत की. वह आसानी से पैसा बनाने के लिए धर्म और राष्ट्रवाद का इस्तेमाल करते हैं. पेरी ने आगे लिखा कि विवेक का पर्दाफाश संदीप सेमिनार ने भी किया. पेरी का कहना है कि मेरी नजर उनपर तब गई जब उन्होंने भारत के जॉब की तलाश कर रहे 25 हजार से ज्यादा छात्रों के लिए 10 दिन का एमबीए कोर्स लॉन्च किया. पेरी ने आगे फिर इस पूरे मामले में रिसर्च करनी शुरु की.
Thread: The Bada Claims of Vivek Bindra:
1. This man started off as a motivational speaker, uses a concoction of religion, nationalism and appeals to the inane need to make easy money. Like all charlatans, he has the gift of the gab. He was exposed by @SandeepSeminars too.— Maheshwer Peri (@maheshperi) December 20, 2023
पेरी (Maheshwer Peri Against Vivek Bindra) ने विवेक बिंद्रा के कोर्सेज के बारे में भी कई दावे किए. उन्होंने कहा कि विवेक ने ‘इंटरनेशनल बिजनेस कंसल्टेंट (आईबीसी)’ नामक एक कार्यक्रम शुरू किया. यह कोर्स वादा करता है कि आप हर महीने 1 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. आप एक बिजनेसमैन बनने के लिए 50,000 की फीस का भुगतान करते हैं लेकिन आखिर में एक सेल्समैन बन जाते हैं जो कमीशन कमाने के लिए बिंद्रा का कोर्स बेचता है. पेरी ने आगे कहा कि इस कार्यक्रम की वजह से छात्रों ने समय, पैसा और आशा खो दी, लेकिन बिंद्रा नकदी गिन रहे हैं. कोर्स की फीस के अलावा, विवेक बिंद्रा नॉन-रिफंडेबल फ्रेंचाइजी फीस भी लेते हैं. उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2022 और 2023 में विवेक ने 308 करोड़ की कमाई की.
महेश्वर पेरी तब सुर्खियों में आए जब दो दशक पहले उन्होंने आईआईपीएम और अरिंदम चौधरी के कथित धोखाधड़ी की पोल खोली. पेरी ने आईआईपीएम बिजनेस स्कूल की रैंकिंग डेटा में और प्लेसमेंट रिकॉर्ड में गड़बड़ी का खुलासा किया था. साल 2008 में उन्होंने आउटलुक में एक कॉलम लिखा था. इसमें उन्होंने बताया कि कैसे शिक्षा का व्यवसाय छात्रों के लिए हानिकारक होता जा रहा है. इसमें उन्होंने आईआईपीएम का भी जिक्र किया था. इस आर्टिकल के पब्लिश होने के बाद आईआईपीएम के साथ 6 साल लंबी कानूनी लड़ाई चली. जिसके बाद आखिरकार साल 2015 में आईआईपीएम को अपने सभी कैंपस को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा. बता दें कि 1991 में 21 साल की उम्र में चार्टर्ड अकाउंटेंसी परीक्षा पास करने वाले पेरी देश के सबसे कम उम्र के छात्रों में से एक थे.
विवेक बिंद्रा पर अपनी पत्नी को पीटने का आरोप लगा है. यह मामला शादी के अगले ही दिन का है. 6 दिसंबर को विवेक और यानिका की शादी हुई थी. इसके ठीक अगले दिन यानी 7 दिसंबर को विवेक (Vivek Bindra Case) अपनी मां से किसी बात को लेकर बहस कर रहे थे, जिसमें यानिका ने बीच बचाव करने की कोशिश की. इसी बात पर विवेक इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने कमरे में बंद करके पत्नी यानिका को खूब पीटा. मारपीट की वजह से यानिका के शरीर पर काफी चोटें आई हैं. उनके कान के पर्दे भी फट गए हैं और वह अब वह सही तरह से नहीं सुन पा रही हैं. जानकारी हो कि यानिका अभी दिल्ली के कैलाश दीपक अस्पताल में भर्ती हैं.
कुछ दिनों से विवेक और यूट्यूबर संदीप माहेश्वरी के बीच में भी बहस चल रही थी. इन दोनों का यह कथित झगड़ा काफी सुर्खियों में था. बता दें कि इन दोनों यूट्यूबर्स के बीच बवाल एक स्कैम को लेकर शुरु हुआ. असल में 11 दिसंबर को संदीप माहेश्वरी ने अपने चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि बिजनेस सिखाने के नाम पर लोग हजारों रुपये के कोर्स बेच रहे हैं. इस काम को संदीप ने एक तरह का स्कैम बताया. हालांकि, उन्होंने इस दौरान किसी का भी नाम नहीं लिया. इस वीडियो के अपलोड होने के बाद से ही विवेक बिंद्रा और संदीप के बीच बहस का सिलसिला शुरु हुआ.