नई दिल्ली: आज 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती 2 अक्टूबर पर पूरा देश बापू को याद कर रहा है. गांधी जयंती के अवसर पर सरकार और गांधीवादी संस्थाओं की तरफ से देश और दुनिया भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. गांधी जयंती के खास अवसर पर ट्विटर इंडिया ने उनके लिए एक खास इमोजी बनाकर उन्हें याद किया है. इमोजी में महात्मा गांधी का मुस्कराता कैरिकेचर जारी किया गया है, जिसके बैकग्राउंड नीले रंग का है. इसके साथ ट्विटर इंडिया सात हैश-टैग का इस्तेमाल कर गांधी जयंती पर उन्हें याद कर रहा है. जैसी ही ट्विटर यूजर इन सात हैशटैग के साथ कोई ट्वीट करेगा तो ये इमोजी दिखाई देगा. ये सात हैश टैग इस प्रकार हैं:
#GandhiJayanti
#गाँधीजयंती
#ગાંધીજયંતિ
#MahatmaGandhi
#MKGandhi
#BapuAt150
#MyGandhigiri
#NexusOfGood
#MahatmaAt150
ये हैशटैग 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे एक सप्ताह तक एक्टिवेट रहेंगे. भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था. महात्मा गांधी का जन्म दो अक्टूबर, 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. 2 अक्टूबर के दिन भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय अवकाश के रुप में घोषित किया गया है. इस दिन भारत में सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, बैंक आदि कार्यालय बंद रहते हैं.
गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सरकार की तरफ से स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं. महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे. महात्मा गांधी हमेशा यह कहते थे कि अगर कोई एक थप्पड़ मारे तो उसे दूसरा गाल दे देना चाहिए. क्योंकि आपकी विनम्रता से सामने वाला इंसान जरूर एक न एक दिन पिघल ही जाएगा. 2 अक्टूबर को हर साल उस महात्मा के नाम समर्पित किया जाता है जिन्होंने देश को हमेशा अहिंसा के रास्ते पर चलने की शिक्षा दी है.
Mahatma Gandhi Birth Anniversary 2018: जब आत्महत्या करने चले थे गांधीजी, खा लिए थे धतूरे के बीज
Gandhi Jayanti 2018 Images : इन जिफ, फोटो, वॉलपेपर के जरिए भेजें गांधी जयंती की शुभकामनाएं
जब भी हम बाहर खाने-पीने जाते हैं, सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते…
यूपी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की है। युवक…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैर छू रहा है. फिर…
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…
महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…