नई दिल्ली. देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन राजनीतिक रंग में रंगा है. 150वीं गांधी जयंती 2 अक्टूबर के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी की भाजपा की गांधी संकल्प यात्रा को गृह मंत्री अमित शाह ने झंडी दिखाई तो कांग्रेस ने भी राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी ऑफिस से राजघाट तक पदयात्रा निकाली. राजघाट पर महात्मा गांधी को नमन करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर जमकर हमला बोला. सोनिया गांधी ने कहा कि कुछ लोग देश को आरएसएस का प्रतीक बनाना चाहते हैं, जो बिल्कुल भी संभव नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि देश की नींव गांधी के विचारों पर बसी है. सोनिया गांधी ने कहा कि पिछले 5 साल में देश में जो हुआ उसे देखकर महात्मा गांधी को काफी दुख होता.
गांधी का नाम लेना आसान उनके रास्ते पर चलना मुश्किल
राजघाट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यूपीए अध्यक्ष सोनिआ गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी ने पूरे विश्व को हिंसा त्यागकर अंहिसा अपनाने की प्रेरणा दी. वर्तमान में देश जहां भी पहुंचा वह बापू के रास्ते पर चलकर ही पहुंचा है. सोनिया गांधी ने आगे कहा कि गांधी का नाम लेना काफी आसान है लेकिन उनके रास्ते पर चलना बेहद मुश्किल.
कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा और आरएसएस पर बिना नाम लिए हमला करते हुए कहा कि पहले भी काफी लोग महात्मा गांधी के रास्ते से हटाकर देश को अपनी दिशा में ले जाना चाहते थे. पिछले कुछ सालों में साम-दाम-दंड-भेद का खुला व्यापार करते कुछ लोग खुद को बहुत ताकतवर समझने लगे हैं. लेकिन इस सभी के बावजूद देश कहीं नहीं भटका है क्योंकि भारत में गांधी के विचारों की आधार शिला है.
वीडियो- राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की गांधी संदेश यात्रा
अमित शाह ने कहा- 2 साल में गांधी के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे
गांधी जयंती पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गांधी जी के संदेश, बिना काम का धन, विवेकरहित खुशी, बिना चरित्र का ज्ञान, नैतिकता के बिना कारोबार, त्याग के बिना धर्म, मानवता के बिना विज्ञान और सिद्धांत के बिना राजनीति, इन सबका त्याग करने के लिए देश में जागरुकता फैलाएगी. अमित शाह ने कहा कि महात्मा गांधी वे महामानव हैं जिन्होंने पूरी दुनिया की समस्याओं को सुलझाने का रास्ता दिखाया और लोकतांत्रिक मुल्यों की जड़ें पाताल जितनी नीचे तक पहुंचाई.अमित शाग ने कहा कि हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से लेकर 152वीं जयंती तक उनके विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे.
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड कब लागू होगा, ये फाइनल हो गया है। सीएम पुष्कर…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…