नई दिल्ली: 100 करोड़ की ठगी को लेकर तिहाड़ जेल में कैद महाठग सुकेश चंद्रशेखर की आज दिल्ली की अदालत में पेशी हुई. इस दौरान महाठग ने मीडिया से भी बातचीत की. इस दौरान सुकेश ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया.
दरअसल दिल्ली की एक अदालत में आज(10 मार्च) सुकेश चंद्रशेखर की पेशी हुई. इस दौरान पत्रकारों ने जब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश से मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया तो उसने बड़ा बयान दिया. उसने पत्रकारों से कहा कि सत्य की जीत हुई है अगली बारी केजरीवाल की होगी. पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुकेश ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि शराब नीति मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां होंगी. और अगली बार अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होंगे.’ उसने आगे यह भी कहा कि ‘ शराब नीति से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।’
बता दें, पहले ही सुकेश चंद्रशेखर चिट्ठी लिख कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्टेशनरी घोटाले का आरोप लगा चुका है. अब उसका यह बड़ा बयान सामने आया है. उसने पहले अपने वकील के जरिए मीडिया को पत्र भेजे थे और सीएम केजरीवाल पर कई संगीन आरोप लगाए थे.
दिल्ली आबकारी मामले में सिसोदिया को एक बार फिर रिमांड में भेज दिया गया है. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने अब कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रिमांड पर भेजा है. अब सिसोदिया को 17 मार्च तक ED की रिमांड पर भेजा जा रहा है. बता दें, गिरफ्तारी के बाद ED ने सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड मांगी थी जिसे घटाकर सात कर दिया गया है और कोर्ट द्वारा मंजूर कर दिया गया है.
26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को CBI ने आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. गौरतलब है कि सात दिन तक CBI की हिरासत में रहने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. सात दिन की हिरासत के बाद तिहाड़ जेल में ED ने सिसोदिया से पूछताछ की थी. ईडी ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इसी गिरफ्तारी को लेकर आज (10 मार्च) दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी. अब कोर्ट इस मामले में 21 मार्च को सुनवाई करेगा.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…